26 March Horoscope: 26 मार्च का पंचाग दिनांक 26.03.2023 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य उत्तरायण का चैत्र मास शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि शाम में 04 बजकर 33 मिनट तक दिन रविवार कृतिका नक्षत्र दोपहर में 02 बजकर 00 मिनट तक आज चंद्रमा वृषभ राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 04 बजकर 44 मिनट से 06 बजकर 15 मिनट तक होगा.

व्यवहारिक ज्ञान प्राप्ति के लिए किस राशि वाले करें क्या उपाय (26 March Horoscope)

मेष राशि – स्कंदमाता की पूजा में लाल पुष्प और अक्षत लेकर संकल्प के साथ स्कंदमाता के मंत्र का 108 बार जप करने के उपरांत माता को कलाकंद का भोग लगायें और लाल वस्त्र अर्पित करें.

वृषभ राशि – माता के इस रूप की पूजा में केले के फल लेकर माता को अर्पित करते हुए स्कंदमाता का ध्यान धारण के साथ केला और बेसन से बने लड्डू का भोग लगायें.

मिथुन राशि – व्यवहारिक होने के लिए नीला वस्त्र या साड़ी माता को अर्पित करते हुए माता के स्कंद रूप की पूजा करनी चाहिए साथ ही उड़द दाल की खिचड़ी का प्रसादम् वितरित करना चाहिए.

कर्क राशि – व्यवहारिक ज्ञान प्राप्ति के उपरांत सफलता प्राप्ति हेतु स्कंदमाता की पूजा मंत्रजाप तथा विष्णुकांता के पुष्प का अपर्ण करते हुए तिल से बने प्रसाद बांटना चाहिए.

सिंह राशि – पीतांबर वस्त्र माता के चरणों में अर्पित करते हुए पीले पुष्प तथा टोपाज का दान करना चाहिए.

कन्या रािश – माता के स्कंदरूप की पूजा में मंत्रजाप करते हुए कमलगट्टे की माता तथा चमेली का तेल माता के चरणों में समर्पित करनी चाहिए.

तुला राशि – माता को स्वेत तथा सुनहरे जरी की साड़ी तथा चीनी और चावल को अर्पित करते हुए माता के स्कंद रूप की पूजा कर स्फटीक की माला माता के गले में अर्पित करना चाहिए.

वृश्चिक राशि – माता को हरी चुड़िया, हरे वस्त्र तथा सवा पांव मूंग माता के चरणों में रखकर माता के स्कंद रूप की पूजा करें.

धनु राशि – तुलसी माता से माता के मंत्र का जाप कर स्वेत वस्त्र तथा चीनी का दान करना चाहिए, खीर बनाकर भोग लगाने के उपरांत बच्चों में बांटना चाहिए.

मकर राशि – अपने उत्थान के लिए स्कंदमाता की पूजा मूंगे की माला से करते हुए माता को गेहूं और गुड़ अर्पित करें तथा गरीबों को हलवा और पूड़ी खिलायें.

कुंभ राशि – अपनी उन्नति के लिए सकंदमाता की पूजा करें तथा मूंग का हलवा बनाकर भोग लगायें और प्रसाद वितरित करें साथ ही लोगो को इलायची खिलायें.

मीन राशि – स्कंदमाता की पूजा तथा मंत्र जाप करने के उपरांत 11 नीबू की माला माता को पहनायें एवं बेसन से बनी मिठाई का भोग लगाकर अपने गुरू जनों को खिलाकर आशी्रवाद प्राप्त करें.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य. (26 March Horoscope)