स्पोर्ट्स डेस्क– क्रिकेट के खेल में कभी-कभी कोई दिन ही खराब होता है, जो नहीं करना चाहता खिलाड़ी वो भी उसके साथ हो जाता है, कुछ ऐसा ही हाल हुआ है इस युवा गेंदबाज का, रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए पिछले मुकाबले में, मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू ने मकुाबला जीत लिया, डिविलियर्स का स्पाइडर मैन कैच, बंगलुरू का प्ले ऑफ की दौड़ में बने रहने की खबर, केन विलियम्सन की पारी, ये सभी बातें सुर्खियों में रहीं, लेकिन इस मुकाबले के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के एक युवा गेंदबाज के साथ ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया, जो शायद ही क्रिकेट के इस दौर में कोई खिलाड़ी अपने साथ जोड़ना चाहेगा।
ये है रिकॉर्ड
दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के खिलाफ खेले गए मैच में अपनी टीम के मेन गेंदबाज और डेथ ओवर्स के स्पेशलिस्ट स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार की जगह बासिल थंपी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। युवा बासिल थंपी के पास मौका था कि वो बेहतर खेल दिखाकर खुद को साबित करें, लेकिन वो ऐसा नहीं कर सके, बल्कि एक ऐसा रिकॉर्ड अपनी गेंदबाजी के साथ जोड़ लिया, जो कोई भी गेंदबाज अपने साथ नहीं जोड़ना चाहेगा, दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद की मजबूत गेंदबाजी अटैक के खिलाफ 20 ओवर में 218 रन का स्कोर किया, जिसमें युवा गेंदबाज बासिल थंपी की जमकर पिटाई हुई, थंपी ने 4 ओवर में ही 17.50 की इकॉनमी से 70 रन लुटा दिए। और सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। जिसके साथ ही एक ऐसा रिकॉर्ड अपने साथ जोड़ लिया, जिसे कोई भी गेंदबाज अपने साथ नहीं जोड़ना चाहेगा।
दरअसल 4 ओवर में 70 रन देने के साथ ही बासिल थंपी आईपीएल इतिहास में एक ही मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। थंपी से पहले भी ये शर्मनाक रिकॉर्ड भारतीय तेज गेंदबाज के साथ ही जुड़ा था, तब ये रिकॉर्ड ईशांत शर्मा के नाम था, लेकिन अब बासिल थंपी के नाम हो चुका है।
आईपीएल के महंगे गेंदबाज
आईपीएल में एक ही मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाजों में पहले ईशांत शर्मा का नाम था, ईशांत शर्मा ने साल 2013 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 4 ओवर में 66 रन लुटाए थे।
वैसे देखा जाए तो आईपीएल में एक ही मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाजों की टॉप लिस्ट में भारतीय गेंदबाजों के ही नाम हैं, ईशांत शर्मा के बाद उमेश यादव ने एक ही मैच में 4 ओवर में 65 रन तक लुटाए हैं, संदीप शर्मा भी 4 ओवर में 65 रन तक खर्च कर चुके हैं।
कोई भी युवा नहीं चाहेगा ये रिकॉर्ड
जिस तरह का रिकॉर्ड इस मैच में युवा खिलाड़ी बासिल थंपी के नाम जुड़ गया, उनकी गेंदबाजी में जमकर रन आए, कोई भी युवा गेंदबाज ऐसा नहीं चाहेगा, क्योंकि आईपीएल एक ऐसा मंच है, जहां शानदार खेल दिखाकर दुनिया की नजर में आया जा सकता है, लेकिन इस तरह का शर्मनाक रिकॉर्ड बनाकर तो फिलहाल कोई भी गेंदबाज दुनिया की नजर में नहीं आना चाहेगा, बासिल थंपी केरल के खिलाड़ी हैं अभी इनकी उम्र महज 24 साल है, और एक शानदार गेंदबाज भी हैं, ये बात अलग है कि इस मैच में उनका दिन नहीं था, और उनकी गेंदबाजी में जमकर रन चले गए, उम्मीद है थंपी को जब भी अगले मैच में मौका मिलेगा, वो जबरदस्त वापसी करेंगे। बासिल थंपी पिछले साल गुजरात लायंस की टीम से भी खेल चुके हैं, जहां उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी।