आकाश श्रीवास्तव, नीमच। अब-तक तो आपने बहुत सी बारात देखी होगी और शामिल भी हुए होंगे। किंतु ऐसी बारात नहीं देखी होगी जिसकी सुरक्षा में 100 से अधिक हथियारधारी पुलिस जवान और पुलिस का वज्र वाहन शामिल था।
गुरुवार दोपहर को डीजे की धुन पर धूमधाम से युवक की बारात निकली। बारात निकालने के लिए गांव में 100 से ज्यादा पुलिस के जवान तैनात किए थे। गांव में हर रास्ते पर जवान दिखे। आगे पुलिस जवान मार्च पॅास्ट करते हुए तो पीछे बारात में बाराती डीजे की धुन पर नाचते-झूमते हुए चल रहे थे। किसी भी हालात से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने 100 से अधिक पुलिसकर्मियों को गांव में पहले से ही तैनात कर दिया था। वज्र वाहन की मौजूदगी में मार्च करते हुए निकाला गया। बारात के साथ वज्र वाहन व बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी चलते दिखाई दिए।
https://www.youtube.com/watch?v=y9UHrBiuXI0
दरअसल मामला नीमच जिले के मनासा थाना अंतर्गत आने वाले गांव सारसी का है, जहां दलित युवक को दबंगों ने घोड़ी पर बैठकर मंदिर के सामने से जाने से रोका। पुलिस ने डीजे बजवाकर धूमधाम से युवक की बारात निकलवाई। दरसल गांव के दबंगों ने युवक के परिवार को मंदिर के सामने से घोड़ी चढ़कर बारात निकालने से मना किया था। इस पर युवक राहुल मेघवाल व उसके परिवार ने बारात निकालने के लिए पुलिस से सुरक्षा देने की मांग की थी। उसने पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों को पत्र भी दिया था। इस पर पुलिस ने गांव में शादी से एक दिन पहले ही जवानों को तैनात कर दिया था।
थाना प्रभारी कन्हैयालाल दांगी ने बताया कि ग्राम सारसी में बारात रोके जाने की आशंका को लेकर पुलिस और प्रशासन ने गांव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। इसके बाद दलित दूल्हे की बारात धूमधाम से निकाली गई। गांव में पुलिस ने मार्च पॅास्ट भी किया और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सभी पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे। शांति पूर्वक प्रेमभाव से गांव में बिन्दोली निकली है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक