इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के मौसम में इन दिनों उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। प्रदेश के कई जिलों में जहां झमाझम बारिश हो रही है, तो कहीं भीषण गर्मी पड़ रही। इसी के चलते नर्मदापुरम में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। वहीं अब जंगली जानवर भी भीषण गर्मी से परेशान दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें बाघिन के तीन शावक पानी में बैठ गर्मी से बच रहे हैं।

MP में तीन सीटों पर उपचुनावः दलबदल करने वाले दो विधायकों के इस्तीफे बाकी, अब बीजेपी में हैं दोनों MLA, अमरवाड़ा में त्रिकोणीय मुकाबला

भीषण गर्मी से बचने के लिए जंगली जानवर तालाबों में भरे पानी का सहारा ले रहे हैं। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें गर्मी से राहत पाने के लिए बाघिन मछली के तीन शावक पानी भरे स्थान पर बैठकर गर्मी से बचने का प्रयास कर रहे हैं। एसटीआर में नाले के पास बैठे तीनों शावकों का सुंदर वीडियो आज मुंबई, पुणे के साथ ही अन्य स्थानों से आए पर्यटकों द्वारा अपने कैमरे में कैद किया गया है।

जबलपुर में जमीन को लेकर खूनी संघर्ष, दो पक्षों ने धारदार हथियार से एक-दूसरे पर किया हमला, आरोपी फरार

ये वीडियो सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के चूरना रेंज स्थित पारछा पानी नाले का है। जहां शावक गर्मी से राहत और थकान मिटाने के लिए आराम करते नजर आ रहे हैं। तीनों शावकों को इस तरह बैठे देख पर्यटक बहुत रोमांचित हो उठे। बतादें कि, कुछ दिन और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में टाइगरों के साथ अन्य वन प्राणियों के दीदार पर्यटक कर सकेंगे। क्योंकि 30 जून को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के गेट पर्यटकों के लिए बंद कर दिए जाएंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m