WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) का पहला संस्करण अब समाप्त होने को है. रविवार को इसका फाइनल मैच हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indian) और मेग लैनिंग की दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा. इस मैच में महिला क्रिकेट के दो दिग्गज कप्तानों का रणनीतिक परीक्षा होगी. डब्ल्यूपीएल के पहले संस्करण की विजेता, उपविजेता सहित तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को बीसीसीआई की ओर से करोड़ों रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा.

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में रविवार की शाम 7.30 बजे डब्ल्यूपीएल का खिताबी मुकाबला शुरू होगा. इसके तुरंत बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसमें प्लेयर ऑफ द मैच, टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सहित कई व्यक्तिगत पुरस्कारों की घोषणा की जाएगी. साथ ही विजेता टीम को चमचमाती हुई ट्रॉफी और करोड़ों रुपए देकर सम्मानित किया जाएगा. उपविजेता टीम की झोली में भी करोड़ों रुपए आएंगे.

ऑस्ट्रेलिया की विश्वकप विजेता कप्तान लैनिंग के नेतृत्व में दिल्ली कैपिटल्स की टीम बेहद संतुलित नजर आ रही है. टीम में लैनिंग के अलावा मारिजन कैप, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स और एलिस कैप्सी जैसी धाकड़ बैटर हैं, जो किसी भी गेंदबाजी लाइनअप को तहस-नहस करने में सक्षम है. गेंदबाजी में तारा नॉरिस, शिखा पांडे, पूनम शर्मा, कैप जैसे गेंदबाज विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को बांधे रखने में सक्षम है.

बता दें कि, डब्ल्यूपीएल में विजेता, उपविजेता और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा. विजेता टीम को पहले सीजन में 6 करोड़ रुपए की इनामी राशि दी जाएगी. दिल्ली या मुंबई में से जो टीम हारकर उपविजेता बनेगी, उसे 3 करोड़ रुपए मिलेगा. वहीं, तीसरे स्थान पर रही यूपी वॉरियर्स को इनाम के तौर पर 1 करोड़ रुपए की धनराशि दी जाएगी.