स्पोर्ट्स डेस्क. यूपी वॉरियर्स ने वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) के प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है. एलिसा हीली की कप्तानी वाली टीम ने गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से हराते हुए फाइनल की रेस का टिकट हासिल किया. जहां पहले से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) मौजूद हैं. यूपी की इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) की उम्मीदें खत्म हो गईं. गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) के लिए टूर्नामेंट का पहला सीजन जिस अंदाज में शुरू हुआ था, उसी अंदाज में उसका अंत भी हो गया.

टूर्नामेंट में बने रहने के लिए आखिरी मैच में जीत की तलाश कर रही गुजरात का सफर खत्म हो गया. सोमवार के डबल हेडर में गुजरात और यूपी के बीच का ये पहला ही मैच टूर्नामेंट की तस्वीर साफ करने के लिए काफी था. पहले से ही छह पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद यूपी को आखिरी दो मैचों में सिर्फ एक जीत की जरूरत थी, जबकि गुजरात को अपने इस आखिरी मैच में हर हाल में बड़े अंतर से जीतना था. उसने कोशिश तो बहुत की लेकिन ये काम नहीं आई और उसका पत्ता साफ हो गया.

गुजरात से मिले 179 रन के लक्ष्य के जवाब में 5वें ओवर तक ही यूपी ने कप्तान हीली समेत तीन विकेट गंवा दिए थे, जबकि स्कोर सिर्फ 39 रन था. यहां से ऑस्ट्रेलिया की दो विस्फोटक बल्लेबाजों ने मोर्चा संभालकर टीम को जीत की राह दिखाई. ताहलिया मैक्ग्रा (57 रन, 38 गेंद, 11 चौके) और ग्रेस हैरिस (72 रन, 41 गेंद, सात चौके, चार छक्के) ने चौथे विकेट के लिए 78 रनों की ताबड़तोड़ पार्टनरशिप की. मैक्ग्रा के आउट होने के बावजूद हैरिस का हमला जारी रहा और 19वें ओवर के अंत में आउट होने से पहले हैरिस ने टीम को 172 रन तक पहुंचा दिया था. आखिरी ओवर में सोफी एक्लेस्टन सात रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. ओवर की 5वीं गेंद पर एक्लेस्टन (नाबाद 19) ने चौके के साथ टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया.

गुजरात ने पहले बल्लेबाजी की और दो बल्लेबाजों के विस्फोटक अर्धशतकों के दम पर छह विकेट खोकर 178 रन का दमदार स्कोर बनाया. पहले छह ओवरों में 50 रन तक ही तीन विकेट खोने वाली गुजरात के लिए इसके बाद डायलन हेमलता (57 रन, 33 गेंद, छह चौके, तीन छक्के) और गार्डनर (60 रन, 39 गेंद, छह चौके, तीन छक्के) ने दमदार पारियां खेलीं और एक बड़ी साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. दोनों के बीच 93 रनों की साझेदारी कर डाली. हालांकि आखिरी ओवरों में इन दोनों के विकेट गिरने के बाद बाकी बल्लेबाज बची हुई गेंदों पर ज्यादा रन नहीं बटोर सकीं. इन 12 गेंदों में गुजरात ने सिर्फ 12 रन जोड़े और यही टीम के लिए आखिरकार घातक साबित हुए.