WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के पहले सीजन का आगाज आज से होने जा रहा है. इसके आगाज से भारतीय क्रिकेट में नए युग का उदय होगा. जिससे महिला खिलाड़ियों को अपने खेल को अगले स्तर पर ले जाने के लिए जरूरी अनुभव के साथ धनराशि और ग्लैमर का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा. डब्ल्यूपीएल सीजन का पहला मैच में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) और मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) टीम के बीच खेला जाएगा. मुंबई इंडियन्स की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी. वहीं गुजरात जायंट्स की कमान बेथ मूनी संभालेंगी. हरमनप्रीत कौर भारतीय टीम की कप्तान हैं। बता दें कि WPL 2023 के पहले सीजन में कुल 21 मैच खेले जाएंगे.
महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियन्स के बीच होने वाला मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.
यहां देख सकते हैं डब्ल्यूपीएल
महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के पहले सीजन में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियन्स के बीच होने वाला मुकाबला स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क (Sports 18 Network) पर लाइव देख सकते हैं. इसके साथ ही WPL का मुकाबला जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर फ्री में लाइव देख सकते हैं.
दोनों टीमों के स्क्वॉड
मुंबई इंडियंस (MI):
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नताली साइवर, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, हीदर ग्राहम, इसाबेल वोंग, अमनजोत कौर, धारा गूजर, सायका इशाक, हेले मैथ्यूज, क्लो ट्रायॉन, हुमैरा खाजी, प्रियंका बाला, सोनम यादव, जिंतमणि कलिता, नीलम बिष्ट.
गुजरात जायंट्स (GG):
बेथ मूनी (कप्तान), स्नेह राणा, एश्लेग गार्डनर, सोफिया डंकले, एनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, डिआंड्रा डॉटिन, सबिनेनी मेघना, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, दयालन हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा, हर्ले गाला, अश्विनी कुमारी, परुणिका सिसोदिया, शबमन शकील.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक