WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मैच में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. जिसके बाद एलिस पैरी की अर्धशतकीय पारी की बदौलत आरसीबी ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 135 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 130 रन ही बना सकी. इसी के साथ आरसीबी ने यह मुकाबला पांच रन से जीतकर फाइनल में एंट्री कर ली है. अब आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 17 मार्च को खिताबी भिड़ंत होगी.
मुंबई ने इस मैच में दमदार शुरुआत की थी. सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरी यास्तिका भाटिया और हेली मैथ्यूज के बीच 27 रन की साझेदारी हुई जिसे श्रेयंका पाटिल ने तोड़ा. मैथ्यूज 15 रन बनाकर पवेलियन लौटी. इसके बाद भारतीय बल्लेबाज 19 रन बनाने में कामयाब हुई. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए नैट सिवर ब्रंट उतरी. उन्होंने यास्तिका भाटिया के साथ तीसरे विकेट के लिए 23 रन की पार्टनरशिप की.
चौथे विकेट के लिए हमरनप्रीत कौर और अमेलिया कर के बीच जबरदस्त साझेदारी हुई जिसे श्रेयंका पाटिल ने खत्म किया. दोनों के बीच 44 गेंदों में 52 रन की साझेदारी हुई. कप्तान 33 रन बनाने में कामयाब हुई. हरमनप्रीत कौर का विकेट मुंबई की हार का कारण बना. इसके बाद सजीवन सजना ने एक और पूजा ने चार बनाए. वहीं, अमेलिया कर 27 रन और अमनजोत कौर एक रन बनाकर नाबाद रहीं. आरसीबी के लिए श्रेयंका पाटिल ने दो विकेट लिए जबकि एलिस पेरी, सोफी मोलिन्यूक्स, जॉर्जिया वेयरहैम और आशा सोभना को एक-एक सफलता मिली.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक