Charlie Dean Join RCB: चार्ली डीन ने साल 2021 में इंग्लैंड के लिए वनडे डेब्यू किया था. 2022 में टेस्ट और टी20 में डेब्यू किया. अब वो इंग्लिश टीम की रेगुलर मेंबर हैं. वो पहली बार WPL में खेलती दिखेंगी.
Charlie Dean Join RCB: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 की तैयारी लगभग पूरी हो गई है. 7 फरवरी से इसका आगाज होने वाला है. इससे पहले 16 जनवरी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम में एक स्टार खिलाड़ी की एंट्री हुई है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि चार्ली डीन हैं, जिनके पास कुल 78 इंटरनेशन मैचों का अनुभव है. 24 साल की इस खिलाड़ी ने RCB में सोफी मोलिनेक्स को रिप्लेस किया है, जो इस बार घुटने की चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो चुकी हैं.
चार्ली डीन एक स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर है, जो अपने दम पर किसी भी वक्त मैच का रुख पलटने का माद्दा रखती हैं. चार्ली डीन को टीम में शामिल किए जाने का ऐलान खुद आरसीबी की टीम ने किया है.
सोफी मोलिनेक्स का बाहर होना बड़ा झटका
सोफी मोलिनेक्स ने पिछले सीजन यानी WPL 2024 में बढ़िया प्रदर्शन किया था. उन्होंने 10 मैचों में 12 विकेट लिए थे. वो उस सीजन तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली बॉलर थीं. उन्होंने महिला बिग बैश में मेलबर्न रेनेगेड्स की कप्तानी करते हुए 7 मैचों में 16 शिकार किए थे और टीम को खिताब दिलाया था. उनका बाहर होना आरसीबी के लिए बड़ा झटका रहै.
दमदार फॉर्म में हैं चार्ली डीन
चार्ली डीन इस वक्त बढ़िया फॉर्म में हैं. उन्होंने अब तक इंग्लैंड के लिए 36 टी20 मैचों में 6.91 की इकॉनमी रेट से 46 विकेट चटकाए हैं. पिछले साल वो महिला हंड्रेड की विजेता लंदन स्पिरिट टीम का हिस्सा थीं. उन्होंने 10 मैचों में 7 विकेट लिए थे. इतना ही नहीं हाल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हें वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था. जिसमें उन्होंने 3 मैचों में 7 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था. चार्ली डीन ने द हण्ड्रेड में 30 मैच खेले और 18 विकेट लिए हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें