Jess Jonassen: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 में एक ऐसी खिलाड़ी भी शामिल थी, जिसने पिछले 2 साल में 7 फाइनल हारे हैं. यह अनलकी क्रिकेटर दिल्ली की टीम का हिस्सा थी. आइए जानते हैं .

Jess Jonassen: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का रोमांच अब खत्म हो गया है. 15 तारीख को हुए फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा किया. यह मुंबई का दूसरा WPL खिताब है. टीम ने इससे पहले 2023 में पहला सीजन भी जीता था. वहीं दिल्ली तीनों बार फाइनल में जाकर हार गई. इस बार इस टीम ने प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए सीधे फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन खिताबी मैच में मेग लैनिंग की टीम ने मुंबई के सामने सरेंडर कर दिया. दिल्ली की टीम में एक ऐसी खिलाड़ी थी, जिसका पिछले 7 साल में 7वीं बार खिताब जीतने का सपना टूटा है.

दिल्ली कैपिटल्स की ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर जेस जोनासन काफी अनलकी साबित हो रही हैं. मार्च 2023 के बाद से वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अलग-अलग टीमों के लिए 7 फाइनल में पहुंच चुकी हैं, लेकिन एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी हैं. हर बार उनका दिल टूटा है. हैरानी की बात ये है कि साल 2024 में उन्होंने 4 फाइनल हारे थे, जबकि 2025 में 3 बड़े फाइनल गंवा दिए.

जेस जोनासन ने कब-कब फाइनल हारे?

जेस जोनासन WPL 2023 से दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं. उन्होंने पिछले 3 सीजन इस टीम के लिए फाइनल हारा. 2023 और 2024 में वो ब्रिसबेन हीट के कप्तान के तौर पर BBL के फाइनल में पहुंचीं लेकिन हार मिली. इतना ही नहीं जोनासन को कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी CPL 2024 और द हंड्रेड 2024 के फाइनल में भी हार मिली थी. इस तरह वो 2023 से आज तक 7 फाइनल गंवा चुकी हैं.

जेस जोनासन का क्रिकेट करियर?

32 साल की जेस जोनासन ऑस्ट्रेलिया टीम की स्टार ऑलराउंडर हैं. वो 6 टेस्ट में 7 विकेट ले चुके हैं. 93 वनडे मैचों में 141 विकेट निकाले, जबकि 105 टी20 इंटरनेशनल में 96 शिकार किए हैं. तीनो फॉर्मेट में उनके नाम 1339 रन दर्ज हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H