WPL 2025 : महिला क्रिकेट की बहुप्रतीक्षित महिला प्रीमियर लीग (WPL 2025) के तीसरे सीजन की तारीखों का ऐलान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कर दिया गया है. इस बार टूर्नामेंट का आयोजन 14 फरवरी से शुरू होगा जो 15 मार्च तक चलेगा. लीग का पहला मैच बड़ौदा में गुजरात जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट में कुल 22 मैच होंगे, जो देश के चार प्रमुख शहरों बड़ौदा, बेंगलुरु, मुंबई और लखनऊ में आयोजित किए जाएंगे. फाइनल मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.

WPL 2025 लीग की शुरुआत 14 फरवरी को बड़ौदा के नए बीसीए स्टेडियम में होगी, जहां गुजरात जाइंट्स और मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच पहला मैच खेला जाएगा. बड़ौदा और लखनऊ पहली बार WPL की मेजबानी करेंगे, जबकि मुंबई आयोजन स्थलों की सूची में वापसी कर रहा है. मुंबई का ब्रेबोर्न स्टेडियम 15 मार्च को फाइनल की मेजबानी करेगा.

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि मौजूदा चैंपियन आरसीबी का पहला घरेलू मैच 21 फरवरी को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा, जहां उनका सामना पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस से होगा. पहली बार लीग की मेजबानी कर रहा लखनऊ 3 मार्च से घरेलू टीम यूपी वॉरियर्स के चार मैचों का आयोजन करेगा.

यह भी बताया गया है कि टूर्नामेंट का अंतिम चरण मुंबई में होगा, जिसमें प्रतिष्ठित क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (CCI) अंतिम दो लीग मैच और दो प्ले ऑफ मुकबालों- एलिमिनेटर (13 मार्च) और फाइनल की मेजबानी करेगा.

पिछले सीजन की तरह इस बार भी टेबल टॉपर टीम को सीधे फाइनल में जगह मिलेगी. वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर खेलेंगी, जिसके विजेता का मुकाबला फाइनल में होगा.

मौजूदा चैंपियन आरसीबी का पहला घरेलू मुकाबला 21 फरवरी को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. इस मैच में आरसीबी का सामना मुंबई इंडियंस से होगा.