Abhishek Nayar: इंडियन प्रीमियर लीग की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कोचिंग स्टाफ में शामिल अभिषेक नायर चर्चा में हैं. उन्हें विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में अहम जिम्मेदारी मिली है.

Abhishek Nayar: जब सभी क्रिकेट फैन इंग्लैंड और भारत के बीच चल रहे मैनचेस्टर टेस्ट के रोमांच में डूबे थे तभी पूर्व भारतीय क्रिकेटर अभिषेक नायर को लेकर एक बड़ी खबर आई. वो नई टीम के हेड कोच बन गए हैं. ये दिग्गज अब महिला प्रीमियर लीग के अगले सीजन यानी 2026 में यूपी वॉरियर्स फ्रेंचाइजी के साथ एक्शन में दिखेगा. ये वही अभिषेक नायर हैं, जिन्होंने पिछले दिनों टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ से बाहर किया गया था. ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद किए गए बदलावों के चलते अभिषेक की छुट्टी हुई थी.
WPL 2025 में पिछले 3 सीजन खराब निकलने के बाद यूपी वॉरियर्स ने कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव किया है. अभिषेक को पूर्व हेड कोच जॉन लुईस की जगह लाया गया है. नायर के टीम में जुड़ने से अब यूपी की टीम को मजबूती मिलेगी. वो टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में सहायक कोच के पद काम कर हे थे, लेकिन अप्रैल 2025 में उन्हें हटा दिया गया था. इसके बाद केकेआर ने उन्हें वापस कोचिंग स्टाफ में शामिल कर लिया था.
सिर्फ 3 मैच खेल पाए थे अभिषेक नायर
अगर क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो अभिषेक नायर ने टीम इंडिया के लिए तीन वनडे खेले थे. जिनमें उनके नाम 7 रन हैं. आईपीएल के 60 मैचों में 577 रन बनाए हैं. क्रिकेट करियर भले ही बड़ा ना हुआ हो, लेकिन कोचिंग में उन्होंने बड़ा नाम कमाया है.
कोचिंग में कमाया नाम
क्रिकेट से साल 2019 में संन्यास लेने के बाद उन्होंने कोचिंग में करियर बनाया. साल 2018 में वो कोलकाता नाइट राइडर्स अकादमी के हेड कोच थे और फिर उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के सपोर्ट स्टाफ में सहायक कोच बनाया. ये दिग्गज कैरेबियन प्रीमियर लीग 2022 में त्रिबागो नाइट राइडर्स का हेड कोच रह चुका है.
केकेआर को बनाया था चैंपियन
अभिषेक को टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का खास माना जाता है. गंभीर के हेड कोच बनने के बाद उन्हें टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में एंट्री मिली थी. गंभीर के साथ काम करते हुए आईपीएल 2024 में केकेआर को ट्रॉफी जिताने में अहम रोल अदा किया था. ये वही सीजन था जब गंभीर केकेआर के मेंटोर थे, जबकि नायर बैटिंग कोच की भूमिका निभा रहे थे.
UP Warriorz को खिताब दिलाएंगे अभिषेक नायर?
महिला प्रीमियर लीग के अब तक 3 सीजन हो चुके हैं. तीनों में UP Warriorz का प्रदर्शन खराब रहा है. पहले सीजन में वो प्लेऑफ में पहुंची थी, फिर उसके बाद 2 सीजन बहुत खराब गए. 2025 में टीम सबसे नीचे रही थी. इस लीग में टीम ने अब तक 25 मैच खेले, जिनमें से 10 जीते और 15 हारे हैं. अगले साल वो बढ़िया प्रदर्शन करना चाहेगी. अभिषेक के सामने इस टीम की तस्वीर बदलने की चुनौती रहने वाली है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें