WPL 2026 Mega Auction : विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के चौथे सीजन का मंच तैयार है. अब से कुछ घंटे बाद यानी 27 नवंबर को मेगा ऑक्शन होना है. जिसमें सभी 5 टीमें अपनी-अपनी रणनीतिक के साथ एक मजबूत स्क्वाड तैयार करने के लिए नीलामी में उतरेंगी. 27 नवंबर को दिल्ली में होने वाला यह ऑक्शन कई युवा खिलाड़ियों के करियर का बड़ा मोड़ साबित हो सकता है. 277 प्लेयर्स बोली में शामिल होंगी, लेकिन 5 टीमों के पास सिर्फ 73 स्लॉट ही खाली हैं. ऐसे में मुकाबला काफी दिलचस्प रहेगा.

WPL मेगा ऑक्शन का आयोजन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) कर रहा है. जो नई दिल्ली के एयरोसिटी में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. ऑक्शन के लिए 277 महिला क्रिकेटर्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इनमें 194 भारतीय, जबकि 66 विदेशी प्लेयर्स हैं. इस बार 159 अनकैप्ड खिलाड़ी, यानी जिन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला वो भी नीलामी में आएंगे. 5 टीमों में सिर्फ 73 स्लॉट खाली, जिनमें से 50 भारतीय और 23 विदेशी प्लेयर चुनी जा सकती हैं.

  1. टीमों के पास कितना पर्स बचा है?

हर टीम के पास शुरुआत में 15 करोड़ रुपए थे, लेकिन रिटेंशन के बाद उनकी राशि अलग-अलग है. UP वॉरियर्ज के पास सबे ज्यादा 14.50 करोड़ है. दूसरे नंबर पर मौजूद गुजरात जायंट्स के पास 9 करोड़ हैं, जबकि MI, DC, RCB तीनों के पास 6.50 करोड़ से भी कम राशि बची है.

  1. किन प्लेयर्स को रिटेन किया गया?

5 टीमों ने कुल 17 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इनमें स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्ज और अमनजोत कौर शामिल हैं. कई विदेशी खिलाड़ी भी टीमों की पहली पसंद रही हैं.

  1. रिटेंशन की लिमिट और RTM कार्ड

टीमें सिर्फ 5 खिलाड़ियों तक को ही रिटेन कर सकती थीं. RTM (राइट टू मैच) कार्ड उसी टीम को मिलता है जिसने 5 से कम खिलाड़ी रिटेन किए हों. यूपी की टीम के पास 4, आरसीबी के पास एक जबक गुजरात के पास 3 आरटीमएम हैं. इनका यूज तब होता है जब कोई भी टीम अपने पुराने खिलाड़ी को वापस लेना चाहे.

  1. किन प्लेयर्स पर सबसे पहले लगेगी बोली?

ऑक्शन प्लेयर्स को अलग-अलग सेट में बांटा गया है. सबसे पहले मार्की सेट की बारी आती है, जिसमें 8 टॉप इंटरनेशनल स्टार्स शामिल हैं. इसके बाद इंटरनेशनल बैटर्स, ऑलराउंडर्स, विकेटकीपर्स, तेज गेंदबाज और स्पिनर्स के नाम आएंगे. फिर अनकैप्ड प्लेयर्स पर बोली लगेगी.

  1. मार्की सेट में कौन सी खिलाड़ी होती हैं?

मार्की सेट में स्टार खिलाड़ी शामिल हैं, जो इंटरनेशनल लेवल पर बड़ा नाम कर चुकी हैं. इनमें सोफी डिवाइन, अमीलिया केर, सोफी एकलस्टन, एलिसा हीली, मेग लैनिंग, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह और लौरा वोल्वार्ट का नाम है. ये सभी ऑक्शन में आएंगी और इन्हीं में से किसी एक पर सबसे बड़ी बोली लगने की उम्मीद है.

  1. सबसे ज्यादा बेस प्राइस वाली कुल 6 खिलाड़ी हैं

मार्की खिलाड़ियों में शामिल 6 प्लेयर्स की बेस प्राइस 50 लाख रुपये है, जबकि रेणुका सिंह ने 40 लाख और लौरा वोल्वार्ट ने अपनी पेस प्राइस 30 लाख रुपये तय की है. नीलामी में शामिल 19 प्लेयर्स की बेस प्राइस 50 लाख है. 11 प्लेयर्स की 40 लाख, 88 की 30 लाख और बाकी प्लेयर्स 10 और 20 लाख रुपये है.

इन खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली

भारतीय प्लेयर्स

दीप्ति शर्मा
रेणुका सिंह
क्रांति गौड़
श्री चरणी

विदेशी प्लेयर्स

एलिसा हीली
सोफी एकलस्टन
फीबी लिचफील्ड
अमीलिया केर
मेग लैनिंग
ग्रेस हैरिस