WPL 2026 Mega Auction: महिला प्रीमियर लीग 2026 का मंच तैयार है. इस सीजन के लिए आज यानी 27 नवंबर को मेगा ऑक्शन दिल्ली में चल रहा है. चौथा सीजन 9 जनवरी से 5 फरवरी तक चलेगा. आइए जान लेते हैं कि इस बार की 5 सबसे महंगी खिलाड़ियों की लिस्ट…

WPL 2026 Mega Auction: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2026) के लिए दिल्ली में मेगा ऑक्शन चल रहा है. सबसे पहले 8 मार्की खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई. पहले कुछ सेटों के बाद सबसे महंगी 5 खिलाड़ियों की लिस्ट लगभग साफ हो चुकी है. इस बार टीम इंडिया की दिग्गज ऑलराउंडर और मैच विनर दीप्ति शर्मा पर सबसे बड़ी बोली लगी है. यूपी वॉरियर्स ने उन्हें 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. दिल्ली कैपिटल्स की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग को 1.90 करोड़ रुपये में यूपी वॉरियर्स ने खरीद लिया है. इस बार हैरानी की बात ये है कि यूपी की पूर्व खिलाड़ी एलिसा हीली को किसी ने नहीं खरीदा.

मल्लिका सागर इस ऑक्शन को होस्ट कर रही हैं. फिलहाल तीसरे सेट की खिलाड़ियों पर बोली लगाई जा रही है. न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन को गुजरात ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है. अभी सबसे महंगी खिलाड़ियों की लिस्ट में बदलाव भी हो सकता है, लेकिन इन खिलाड़ियों से आगे कोई निकले यह मुश्किल जरूर है, क्योंकि अब टीमों के पास ज्यादा पैसा बचा नहीं है. इसलिए मानकर चलिए कि ये सबसे महंगी 5 खिलाड़ियों में शामिल रहने वाली हैं.

WPL 2026 Mega Auction में इन 5 खिलाड़ियों पर खूब बरसा पैसा

1 – दीप्ति शर्मा

50 लाख की बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरी थीं. उन्हें यूपी वॉरियर्स ने 3.2 करोड़ में खरीदा है. सबसे पहले दिल्ली ने 50 लाख में इस खिलाड़ी को लेना चाहा, लेकिन यूपी ने RTM का यूज कर लिया. दिल्ली ने इस खिलाड़ी की कीमत 3.2 करोड़ कर दी, यूपी की टीम इतने पैसे देने के लिए तैयार हुई.

2 – अमेलिया केर

न्यूजीलैंड की इस स्टार ऑलराउंडर को मुंबई की टीम ने 3 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है. केर 50 लाख की बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरी थीं. उन्हें मुंबई ने रिलीज किया था और अब नीलामी में फिर से खरीद लिया.

3 – सोफी डिवाइन

न्यूजीलैंड की इस दिग्गज खिलाड़ी पर बड़ी बोली लगी है. 50 लाख की बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरीं 36 साल की डिवाइन को गुजरात जायंट्स ने 2.00 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है. इससे पहले वो RCB के लिए खेल चुकी हैं. 18 मैचों में उनके नाम 402 रन दर्ज हैं. पिछले सीजन गेंद से 6 विकेट निकाले थे.

4 – मेग लैनिंग

ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज मेग लैनिंग पर भी बड़ी बोली लगी. पिछली बार वो दिल्ली की टीम के लिए खेली थीं, लेकिन इस बार यूपी की टीम ने उन पर 1.90 करोड़ की बोली लगाकर अपने पाले में लिया है. अपनी कप्तानी में वो दिल्ली को 3 बार WPL के फाइनल में ले गई हैं. वे टूर्नामेंट की टॉप रन-स्कोरर भी हैं.

5 – शिनेल हेनरी

वेस्टइंडीज की इस विस्फोटक ऑलराउंडर पर 1.30 करोड़ की बोली लगी है. उन्हें दिल्ली की टीम ने अपने साथ जोड़ा है. दाएं हाथ की इस युवा ऑलराउंडर ने पिछले सीजन आखिरी ओवरों में गजब की पावर-हिटिंग दिखाई थी. यही वजह है कि उन पर इस बार इतनी बड़ी बोली लगी है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H