Lauren Bell Debut Record: इस खूबसूरत गेंदबाज को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 90 लाख रुपये की कीमत में नीलामी के जरिए अपने साथ जोड़ा था. इससे पहले वो यूपी वॉरियर्स का हिस्सा रह चुकी हैं. चौथे सीजन के ओपनिंग मुकाबले में ही इस खिलाड़ी ने कमाल की बॉलिंग की और ना सिर्फ सबका दिल जीता बल्कि इतिहास भी रच डाला.

Lauren Bell Debut Record: क्रिकेट फैंस को जैसी उम्मीद थी, WPL 2026 का आगाज वैसा ही हुआ है. पहले ही मैच में इतना रोमांच था कि फैंस आखिरी गेंद तक मैच में बंधे रहे. मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच खेले गए इस मुकाबले में भले ही नादिन डी क्लर्क आरसीबी की जीत की हीरो रहीं, जिन्होंने आखिरी ओवर की आखिरी 4 बॉल पर 2 चौके और 2 छक्के लगाकर 18 रन बनाकर आरसीबी को जीत दिलाई. उनके अलावा इस मुकाबले में आरसीबी के लिए एक और खिलाड़ी ने कमाल किया. वो अपना डेब्यू मैच खेलने उतरी और घातक गेंदबाजी से इतिहास रच दिया. उसने 24 में से 19 डॉट बॉल फेंकी और सभी का दिल जीत लिया.
यहां जिस गेंदबाज की बात हो रही है वो लॉरेन बेल हैं, जो इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलती हैं और अपनी खूबसूरती के साथ घातक गेंदबाजी के लिए फेमस हैं. 6 फीट 2 इंच की लंबाई वाली लॉरेन बेल दिखने में जितनी खूबसूरत हैं, उससे कहीं ज्यादा वो घातक बॉलर हैं. आरसीबी के लिए उन्होंने WPL में अपना ड्रीम डेब्यू किया. इतिहास कैसे रचा, नीचे जानते हैं.
पहली 10 बॉल में नहीं दिया एक भी रन
चौथे सीजन के ओपनिंग मुकाबले में मुंबई की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 154 रन बनाए थे. इस मुकाबले में आरसीबी के लिए डेब्यू करने वालीं तेज गेंदबाज लॉरेन बेल ने कसी हुई बॉलिंग की और 4 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट भी निकाला. उन्होंने आरसीबी के लिए पहला ओवर मेडन निकाला. उनके सामने मुंबई की दोनों ओपनर अमेलिया कर और जी कमलिनी बेबस दिखीं. बेल ने अपने स्पेल की पहली 10 गेंद डॉट निकालीं और एक भी रन नहीं दिया. पहला रन 11वीं बॉल पर बना.
लॉरेन बेल ने कैसे रचा इतिहास?
दाएं हाथ की इस तेज गेंदबाज ने 4 ओवर में 14 रन देकर एक विकेट निकाला. उनका पहला शिकार अमेलिया कर बनीं. अपने स्पेल की 24 में से 19 गेंद उन्होंने डॉट फेंकी और इतिहास रच दिया. वो आरसीबी के लिए अपने डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने वाली बॉलर बनीं. इतना ही नहीं, लॉरेन इस लीग के इतिहास में एक मैच में दूसरी सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने वाली बॉलर बन चुकी हैं. नंबर 1 पर शबनम इस्माइल का नाम है, जिन्होंने एमआई के लिए डेब्यू मैच में 20 डॉट गेंद फेंकी थीं.
आखिर कौन हैं लॉरेन बेल?
लॉरेन बेल क्रिकेट फैंस के लिए नया नाम नहीं हैं. वो इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं और अपनी तेज गेंदबाजी के लिए फेमस हैं. उनकी हाइट 6 फीट 2 इंच है. उनको इस बड़े कद का फायदा अपनी बॉलिंग में मिलता है. जब-जब ये बॉलर गेंद को हार्ड लेंथ पर डालती हैं, उसे एक्स्ट्रा बाउंस मिलता है, जिसके दम पर वो बल्लेबाजों को फंसाती हैं. लॉरेन बेल ने साल 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक वो 5 टेस्ट, 31 वनडे और 36 टी20 मैचों में कुल 102 विकेट ले चुकी हैं.


