योगेश पाराशर, मुरैना। मध्यप्रदेश में पत्थर माफियाओं का कहर जारी है। इसी बीच अवैध पत्थरों से भरी ट्रैक्टर ट्राॅली ने एक लड़के को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक घर में इकलौता था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

अंधेरी रात में बीच सड़क चहलकदमी करता दिखा बाघ, रिहायशी इलाके में टाइगर की मूवमेंट से ग्रामीणों में फैली दहशत

दरअसल, जिले में पत्थर माफियाओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। अवैध पत्थरों से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक लड़के को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 8 वर्षीय कान्हा के रूप में हुई है, जो अपने घर के सामने खेल रहा था।

भोपाल भीषण सड़क हादसे में तीन मौतः शादी में शामिल होने जा रहे तीन दोस्तों की बाइक को कार ने मारी टक्कर, एयरबैग खुलने से कार सवार चारों लोग सुरक्षित

घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अतरसुमा पीएम आवास कॉलोनी की है। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत मौके से फरार हो गया। मृतक कान्हा अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है। इधर सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। पुलिस फरार पत्थर माफिया की तलाश कर रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m