सुरेंद्र जैन, धरसीवां, प्रदीप गुप्ता, कवर्धा । छत्तीसगढ़ के रायपुर के धरसीवां में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. तखतपुर बिलासपुर से रायपुर की ओर आ रही एक यात्री बस को सवारी उतारते समय टैंकर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. बस को घसीटते हुए काफी दूरी तक ले गया, जिससे बस में सवार 25 यात्री घायल हो गए हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक घायलों में 5 को गंभीर चोटें आई है, उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेकाहारा रायपुर भेजा गया है. घटना उस समय हुई, जब तिवरैया गांव के सामने सिक्स लाइन पर यात्री बस सवारी उतारने रुकी थी, तभी पीछे से तीव्र रफ्तार से आ रहे टैंकर ने जोरदार टक्कर मारी. इससे बस चालक का सिर भी स्टेयरिंग से टकराकर फट गया और वह बेहोश हो गया.

सूचना मिलते ही सभी को शहीद योगेंद्र शर्मा शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां से 5 गंभीर को रायपुर मेकाहारा भेजा गया है. घायलों में एक बुजुर्ग महिला का धरसीवां में ही इलाज जारी है.

इधर कवर्धा में बरपा रफ्तार का कहर

प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. पिकअप में 12 लोग सवार थे. 8 लोग घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में 3 महिला भी शामिल है. बोडला थाना क्षेत्र के ग्राम खैरबना खुर्द गांव का मामला है. ग्राम तरेगाव से छपरी से दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे.

Wrecked speed in CG
Wrecked speed in CG