शिवम् मिश्रा, रायपुर. अंतरराष्ट्रीय रेसलर और भाजपा नेत्री बबिता फोगाट का रायपुर दौरे पर रहीं. रायपुर पहुंचकर बबिता भाजपा नेता मनोज प्रजापति की जयंती कार्यक्रम में शामिल हुईं. कार्यक्रम में शामिल होकर सफाई मित्रों का सम्मान किया. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, सांसद सुनील सोनी, पूर्वमंत्री राजेश मूणत, समेत कई पदाधिकारी शामिल हुए.
धर्म संसद को लेकर बबिता ने कांग्रेस पर साधा निशाना
जयंती कार्यक्रम में शामिल होकर भाजपा नेत्री बबिता ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. भाजपा नेत्री बबिता ने धर्म संसद को लेकर कांग्रेस पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कांग्रेस का सुनियोजित कार्यक्रम था. भाजपा का कार्यक्रम से कोई लेना-देना नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि धर्म संसद कांग्रेस पार्टी और उनकी विचारधारा का कार्यक्रम था. कांग्रेस को अपनी विचारधारा बदलनी चाहिए.
यूपी चुनाव को लेकर भी कांग्रेस पर कसा तंज
भाजपा नेत्री बबिता ने यूपी चुनाव को लेकर भी कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि बड़ी हास्यसपद बात है कि एक बहन को 50 साल की उम्र में याद आ रहा है कि वह लड़कीं हैं. एक भाई को 55 साल की उम्र में याद आ रहा कि वह युवा है. उत्तरप्रदेश की जनता भाजपा को समर्थन दे रही है. यूपी में योगी सरकार आना तय है.
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे पर बबिता ने दिया बयान
रेसलर बबिता ने बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के नारे का जिक्र करते हुए बड़ी बात कही है. रेसलर बबिता ने कहा कि आज के समय में बेटियों के साथ-साथ अब बेटों को भी पढ़ाने और सिखाने की जरूरत है. हमें अब बेटों को पढ़ाओ, और बेटों को सिखाओ का नारा लगाना चाहिए. तभी जाकर समाज में बेटियों के साथ बलात्कार, अपहरण जैसा अपराध खत्म होगा.
धर्म संसद पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन ने दिया बड़ा बयान
जिस प्रकार आयोजन हुआ और आयोजन करने वाले शत-प्रतिशत कांग्रेस के पदाधिकारी थे. भाजपा का आयोजन होता तो हमारे प्रदेश अध्यक्ष होते. हमारे संगठन मंत्री होते. हमारे पदाधिकारी होते. यदि नकल करना है तो अकल भी होनी चाहिए धर्म का उपयोग करना चाहते हो, लेकिन किस तरीके से करना चाहते हो उसकी पोल खुल गई है. कांग्रेस साफ शब्दों में कह दे कि यह उसका कार्यक्रम नहीं था या तो फिर जनता से माफी मांग ले.
धान खरीदी केंद्र के व्यवस्था पर भी उठाए सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने धान खरीदी केंद्रों की व्यवस्था पर भी सवाल किया है. उन्होंने कहा कि धान खरीदी पूरी तरह चौपट है. सभी जगह धान सड़ रही है. हर जगह अव्यवस्था का आलम है. सरकार को चिंता करनी चाहिए कि लगातार बारिश से किसानों की धान, फल और सब्जी का नुकसान हो रहा है. मुआवजे के लिए इसकी जांच करानी चाहिए और किसानों की क्षतिपूर्ति होनी चाहिए.