टोक्यो। भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 57 किग्रा वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया है. सेमीफाइनल मुकालबे में उन्होंने कजाकिस्तान के नूरीस्लाम सानायेव (Nurislam Sanayev) को पराजित किया है. रवि की जीत इस मायने में और भी महत्वपूर्ण है कि उन्होंने 2-9 से पिछड़ने के बाद मैच में वापसी कर जीत हासिल की. रवि दहिया की जीत खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, पूर्व खेल मंत्री किरण रिज्जू के अलावा सचिन तेंदुलकर ने बधाई दी है.