स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय पहलवान सुनील कुमार ने इतिहास बना दिया है, पहलवान सुनील कुमार एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर सुर्खियों में आ गए हैं. सुनील कुमार ने कुश्ती में ऐसा कमाल किया है कि भारत के लिए 27 साल का सूखा खत्म कर दिया, और ग्रीको रोमन कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया है.
दरअसल दिल्ली के केडी जाधव कुश्ती स्टेडियम में इन दिनों एशियाई चैंपियनशिप चल रही है, जहां भारतीय पहलवान सुनील कुमार ने 87 किग्रा वर्ग के फाइनल में 5-0 से शानदार जीत दर्ज की, इस मैच में किर्गिस्तान के पहलवान अजात सालिदिनोव को भारतीय पहलवान सुनील कुमार ने हराया, और गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया.
सुनील कुमार ने ये गोल्ड मेडल ग्रीको रोमन वर्ग में हासिल किया है, और इस वर्ग में भारत के लिए गोल्ड मेडल 27 साल बाद किसी पहलवान ने जीता है। जिसे लेकर भारतीय पहलवान सुनील कुमार सुर्खियों में आ गए हैं.
गौरतलब है कि इस चैंपियनशिप में भारतीय पहलवान सुनील कुमार लय में नजर आए और सोमीफाइनल में बेहतरीन खेल दिखाने के बाद फाइनल में भी कमाल का खेल दिखाया.
सुनील कुमार सेमीफाइनल मुकाबले में कजाखस्तान के अजानत कुस्तुबायेव के खिलाफ 1-8 से पिछड़ गए थे लेकिन इसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी की और लगातार 11 अंक के साथ 12-8 से जीत हासिल कर ली. और फाइनल में जगह बनाई थी और फिर फाइनल मैच को आसानी से जीतकर गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास बना दिया.