गोल्ड कोस्ट. 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के आठवें दिन गुरुवार को भारत के लिए पदकों की बरसात हो रही है. दिन का दूसरा गोल्ड भारत को कुश्ती में ही मिला. राहुल अवारे के बाद पहलवान सुशील कुमार ने शानदार जीत दर्ज कर भारत को 14वां गोल्ड मेडल दिला दिया.

इससे पहले राहुल अवारे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 13वां गोल्ड मेडल दिलाया. राहुल ने पुरुषों की 57 किलोग्राम स्पर्धा के फाइनल में कनाडा के स्टीवन ताकाहाशी को 15-7 से शिकस्त दी. सुशील कुमार को गोल्ड74 पुरुषों के किलोग्राम वर्ग के मुकाबले में मिला है. सुशील ने दक्षिण अफ्रीका के पहलवान जोहानीस बोथा को बड़ी ही आसानी से हरा दिया. इस तरह से कुश्ती में भारत ने कुल चार मेडल जीत लिए. मेडल टैली में भारत तीसरे नंबर पर बना हुआ है.

इससे पहले राहुल ने पुरुषों की 57 किलोग्राम स्पर्धा के फाइनल में कनाडा के स्टीवन ताकाहाशी को 15-7 से शिकस्त दी. उन्होंने ने शुरू से ही अपने विपक्षी पर दबाव बनाने की कोशिश की. पहले ही मिनट में ताकाहाशी को पटककर दो अंक हासिल किए. हालांकि, अगले ही पल राहुल को संभलने का मौका नहीं देते हुए कनाडा के पहलवान ने पूरा पलटते हुए चार अंक ले लिए.