Accident: ओलंपियन और कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के चचेरे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई. शुक्रवार की रात पहलवान नवदीप की गाड़ी की घासोला गांव के पास एनएच-148बी पर अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई. जानकारी के अनुसार पहलवान नवदीप किसी कार्य के लिए दोस्तों के साथ दादरी में आया था, जहां सड़क पार करते समय यह हादसा हो गया. पोस्टमार्टम के बाद उनका शव परिजनों को सौंप दिया है.
हरियाणा के चरखी दादरी में रेसलर विनेश फोगट के चचेरे भाई पहलवान नवदीप की सड़क हादसे में जान चली गई. उनके शव को दादरी सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. शनिवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. बलाली गांव निवासी मृतक पहलवान नवदीप स्टेट स्तर पर कई पदक जीत चुका है. मृतक के भाई नरेश के बयान पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दिल्ली में डबल मर्डर: दो युवकों की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या, इलाके में पसरा सन्नाटा
वह एकेडमी के अलावा गांव के कुश्ती हाल में पहलवानों को प्रेक्टिस करवाता था. नवदीप की एक माह की बेटी भी है. उसका दादरी के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया है. उनकी मौत के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है. इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है. ग्रामीणों और खेल प्रेमियों ने नवदीप के निधन को एक बड़ी क्षति बताया है.
कहां छुपे हैं कुणाल कामरा! मुंबई पुलिस के सामने आज भी पेश नहीं हुए कॉमेडियन, तीसरी बार भेजा था समन
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. परिजनों और ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपी चालक की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाए, ताकि दिवंगत पहलवान को न्याय मिल सके.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक