नई दिल्ली . भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना 30वें दिन भी धरना जारी रहा. बृजभूषण के नार्को टेस्ट वाले बयान के जवाब में पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में नार्को टेस्ट का लाइव प्रसारण देशभर में दिखाने की मांग रखी है. कहा कि हम नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं.
वहीं, पहलवान विनेश फोगाट ने भी कहा कि नार्को टेस्ट के लिए विनेश ही नहीं बल्कि पूरी लड़कियां तैयार हैं जिन्होंने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की है. उनका टेस्ट लाइव होना चाहिए.
23 मई को शाम पांच बजे पहलवानों की ओर से इंडिया गेट पर कैंडल मार्च का आह्वान किया गया है. इसमें खाप पंचायत से लेकर किसान और दूसरे संगठन शामिल होंगे. प्रेसवार्ता में पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि बृजभूषण ने बयान दिया कि वह नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं. हमने तो पहले ही बोल दिया था कि खिलाड़ी तैयार हैं, उनका सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में नार्को टेस्ट हो.
बृजभूषण ने सिर्फ विनेश और बजरंग का नार्को टेस्ट करने के लिए कहा था. जिन सात लड़कियों ने शिकायत दी उनका भी तो होना चाहिए. पूरा देश उसे लाइव देखे कि क्या सवाल पूछे जा रहे हैं. उसके बाद जो दोषी पाया जाता है उस पर कार्रवाई हो. उनके अभी तक बयान नहीं हुए हैं. वह 500 किलोमीटर दूर बैठकर बोल रहे हैं. हम तो उनके घर के पास 200 मीटर दूर बैठे हैं.
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा था
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा था कि मैं नार्को टेस्ट, पॉलीग्राफ टेस्ट या लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने के लिए तैयार हूं. लेकिन मेरी शर्त है कि विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया को भी एक ही समय पर एक ही परीक्षा से गुजरना होगा. यदि दोनों पहलवान इससे गुजरने के लिए सहमत हैं, तो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाएं और घोषणा करें. मैं उनसे वादा करता हूं कि मैं परीक्षा के लिए तैयार हूं. मैं आज भी अपनी बात पर कायम हूं और देशवासियों से हमेशा अटल रहने का वादा करता हूं.