नई दिल्ली .  भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों को लेकर पहलवानों का दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन लगातार जारी है. कोच के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों का समर्थन करने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचेंगे. सीएम केजरीवाल शनिवार को जंतर मंतर पहुंचेंगे.वहीं, दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी शुक्रावार को ही जंतर मंतर पहुंचेंगे.

6 दिन से जंतर-मंतर पर पहलवान धरना दे रहे हैं. शुक्रवार को इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव, ओलिंपिक्स में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, एक्टर सोनू सूद और एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर भी रेसलर्स के समर्थन में उतर आए.

जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के दौरान पहलवानों ने कहा कि अगर कोई भी दल इस गंभीर मामले को लेकर हमारा समर्थन करना चाहता है तो उन्हें रोक नहीं है. इसके बाद कांग्रेस पार्टी सहित अन्य क्षेत्र के नामचीन हस्तियों ने भारतीय पहलवानों से मुलाकात की. अब आप नेताओं ने भी पहलवानों से मुलाकात का ऐलान कर दिया है. शुक्रवार को मंत्री सौरभ भारद्वाज के अलावा आतिशी पहलवानों से मुलाकात करने जंतर-मंतर पर पहुंच सकती हैं. इसके बाद शनिवार को सीएम केजरीवाल भी प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से मुलाकात करने जंतर-मंतर पहुंचेंगे.

सुप्रीम कोर्ट में खिलाड़ियों की दलील: सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्‍बल ने मंगलवार को CJI डीवाई चंद्रचूड़ की अध्‍यक्षता वाली बेंच के सामने याचिका रखी. कहा- यौन शोषण के आरोप पर कोई FIR दर्ज नहीं की गई. पीड़‍िता उस वक्‍त 16 साल की थी, गोल्‍ड मेडल जीता है.

सुप्रीम कोर्ट का जवाब: CJI चंद्रचूड़ ने कहा था- पहलवानों के आरोप बेहद गंभीर हैं. इन लोगों ने देश और दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है. हम दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करते हैं. इस मामले को हम देखेंगे.

‘आम आदमी पार्टी आदमी पार्टी खिलाड़ियों के साथ है’

डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी खिलाड़ियों के साथ है. खिलाड़ियों को न्याय दिलाने के लिए उनके साथ खड़े हैं. पार्टी मांग करती है कि सरकार सभी कुश्ती खिलाड़ियों की मांग पर जल्द से जल्द कार्रवाई कर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करे.

आज दर्ज होगी WFI चीफ पर FIR

इस मामले की सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से पेश हुए सॉलिस्टर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि आज दिल्ली पुलिस WFI चीफ पर एफआईआर दर्ज करेगी. वहीं, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मीडिया को जारी बयान में कहा है कि दिल्ली पुलिस आज भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृज भूषण के खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगी.