मनोज अम्बस्थ, जशपुर। जशपुर जिले के सन्ना क्षेत्र में आये दिन भालू के हमले से ग्रामीणों की जान जा रही है तो कई घायल भी हो रहे हैं. रविवार को मादा भालू ने एक पहाड़ी कोरवा पर हमला कर दिया. जहां जिंदगी और मौत की कुश्ती में युवक ने भालू को परास्त कर दिया. हालांकि इस कुश्ती में वह घायल जरुर हो गया.
हर्राडिपा ग्राम पंचायत के अंतर्गत खजरीकोना पहाड़ी कोरवा बस्ती का रहने वाला छोटेलाल अपनी पत्नी के साथ गम्हारकोना के जंगल में सासापोड़ा फल की खोज में निकला था. इसी दौरान जंगल में उसका मादा भालू से आमना-सामना हो गया. अपने बच्चों के साथ वहां मौजूद मादा भालू ने छोटेलाल पर हमला कर दिया.
पहाड़ों में रहने वाले ये पहाड़ी कोरवा जंगली जानवरों से बड़ी बहादुरी से लड़ जाते हैं और य
ही हुआ भी. लगभग 10 मिनट तक भालू युवक को झपट्टा मारते हुए लहूलुहान करता रहा लेकिन कोरवा युवक घायल होते हुए भी भालू से लड़ता रहा. अंत मे गुत्थमगुत्थी के बाद मादा भालू बच्चों को लेकर जंगल के अंदर भाग खड़ी हुई. फिलहाल घायल छोटेलाल का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सन्ना में इलाज चल रहा है,वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने गरीब पहाड़ी कोरवा को इलाज के लिए पांच सौ रूपये की आर्थिक सहायता दी है.