दिल्ली. जैस-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे कई तरह की बीमारी हमे घेर लेती है. जिनमें से एक है चेहरे और आंखों के नीचे झुर्रियां पड़ना. लेकिन अगर आपकी आंखों के नीचे समय से पहले झुर्रियां पड़ने लगी हैं, तो आपको सचेत होने की जरूरत है, क्योंकि अगर आपने समय रहते इनका उपाय नहीं किया तो ये बढ़ जाती हैं. आपकी खूबसूरती पर भी इसका इसका असर पड़ता है.

आंखों के नीचे की झुर्रियां आपकी उम्र को ज्यादा दिखाती हैं और चेहरा बीमार नजर आता है. हालांकि आजकल बाजार में कई ऐसे प्रोडक्ट्स आने लगे हैं, जो इन समस्याओं को दूर करने का दावा करते हैं, लेकिन ये कितने कारगर हैं, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. यहां हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताते हैं जो इन झुर्रियों की समस्या के साथ आंखों के नीचे के काले घेरे भी ठीक करेंगे.

इसे भी पढ़ें – Home Remedies : इन कारणों से आता है पैरों में सूजन, अगर आप भी हैं परेशान तो आजमाएं ये घरेलू उपाय …

टमाटर

टमाटर न सिर्फ आपकी स्किन का रंग निखारने का काम करता है, बल्कि इसे झुर्रियों का दुश्मन कहा जाता है. टमाटर के पल्प में नींबू की कुछ बूंदे डालकर पेस्ट बनाएं और प्रभावित हिस्से में लगाकर सूखने दें. करीब आधे घंटे बाद स्किन को साफ कर लें.

ग्रीन टी

ग्रीन टी बैग्स को यूज करने के ​बाद फ्रिज में रख दें. इन बैग्स को ठंडा करने के बाद आंखों पर रखें. इससे आपकी झुर्रियों की समस्या दूर होगी. इसके अलावा रोजाना सामान्य चाय की बजाय ग्रीन टी पीएं.

एवोकाडो

एवोकाडो का पल्प निकालकर अच्छी तरह से मैश करें. इसे अपनी आंखों के आसपास लगाकर मसाज करें. करीब 15-20 मिनट लगा रहने दें. इसके बाद पानी से साफ कर लें. इससे भी आपको अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे.

इसे भी पढ़ें – Weight Loss : वजन घटाने के लिए सबसे सही है गर्मी का मौसम, इन फलों के सेवन से घटाएं वजन …

बादाम का तेल

झुर्रियों की समस्या को दूर करने के लिए बादाम के तेल को भी काफी कारगर माना जाता है. रोजाना सोने से पहले मुंह को अच्छी तरह से धोने के बाद आंखों के आसपास के हिस्से की बादाम के तेल से मसाज करें. मसाज हल्के हाथों से करें. रातभर लगा रहने दें. कुछ समय में झुर्रियां और डार्क सर्कल की समस्या दूर हो जाएगी.

पानी खूब पीएं

पानी की कमी से भी स्किन मुर्झा जाती है. स्किन को हेल्दी रखने के लिए पानी भरपूर मात्रा में पीएं. पानी पीने से त्वचा हाइड्रेट रहती है और झुर्रियों आदि की समस्या नहीं होती. गर्मी के मौसम में शरीर को कहीं ज्यादा पानी की जरूरत होती है. ऐसे में दिन में कम से कम 4 लीटर पानी पीएं.