रायपुर- राजधानी रायपुर के वृंदाहाल सिविल लाइंस में आज चाणक्य स्मृति दिवस पर विप्र-विधायकों का सम्मान एवं विप्र वार्ता के 150 वें अंक का विमोचन किया गया. समारोह में केबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे, महापौर प्रमोद दुबे, रायपुर ग्रामीण विधायक और पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मंंत्री राजिम विधायक अमितेष शुक्ल, भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा, दुर्ग विधायक अरुण वोरा, विकास उपाध्याय, धरसींवा विधायक अनिता शर्मा, बिलासपुर शैलेष पांडेय व बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा का सम्मान किया गया. यह समारोह वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन, सर्व युवा ब्राह्मण परिषद एवं विप्र वार्ता परिवार के तत्वाधान में हुआ.
कार्यक्रम में शिवरतन शर्मा ने कहा कि हमारे संस्कृति में ब्राह्मणों का विशेष स्थान रहा हैं और संकट के समय में अपने रूप दिखाए हैं. आज सनातन धर्म सुरक्षित है तो वह ब्राह्मणों की वजह से है. कर्मों के कारण आज लोग प्रणाम करते हैं.ब्राह्मण की पहचान ज्ञान है. उनसे ज्ञान मिलती है. प्रदेश में 5 लाख से ज़्यादा ब्राह्मण निवासरत है. समाज से 10 विधायक है. वहीं मीडिया के क्षेत्र में भी सर्वाधिक लोग है.
विकास उपाध्याय ने चाणक्य को लेकर कहा कि ब्राह्मणों के समाज में महत्व बताए. परशुराम के शौर्य से लोगों को रूबरू कराया और उनके जैसे बनने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम का उद्देश्य नवनिर्वाचित ब्राह्मण समाज के विधायकों का सम्मान करना है. साथ ही ब्राह्मण समाज में एकता पैदा करना व संगठित करना है.