रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव से बड़े घोटाले की खबर सामने आई है. जय हिंदू राष्ट्र मोर्चा ने जंगल की सरकारी जमीन को सांठगांठ कर बेचने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. जय हिंदू राष्ट्र मोर्चा के संस्थापक ने कांग्रेस के एक बड़े और कद्दावर नेता का नाम अपने शिकायत पत्र में उछाला है. इतना ही नहीं सांठगांठ कर सरकार और वन विभाग को बड़े पैमाने पर चूना लगाने का आरोप लगाया है. इन सभी के बीच कार्रवाई के मद्देनजर जय हिंदू राष्ट्र मोर्चा ने हल्ला-बोल दिया है. कलेक्टर से सम्बन्धितों के खिलाफ एक्शन की मांग की है.

दरअसल, जय हिंदू राष्ट्र मोर्चा के कार्यकर्ता और संस्थापक अध्यक्ष डॉ. आशुतोष पांडेय ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के खिलाफ कोंडागांव कलेक्टर को लिखित शिकायत दी, जिसमें अंजलि विहार कॉलोनी की अवैध प्लाटिंग, वन भूमि बेचने का आरोप लगाया गया है. इस ज्ञापन और संगीन आरोपों से सियासी धड़कनें तेज हो गई हैं.

आरोप है कि कॉलोनी का मालिकाना संबंध पीसीसी चीफ मोहन मरकाम से है. जय हिंदू राष्ट्र मोर्चा के कार्यकर्ता और संस्थापक अध्यक्ष डॉ. आशुतोष पांडेय के मुताबिक अंजलि विहार कॉलोनी को अवैध तरीके से प्लाटिंग कर बेचा गया है. हैरानी की बात ये है कि वन मंडलाधिकारी से सांठगांठ कर इस स्कैम को अंजाम दिया गया है.

डॉ. आशुतोष पांडेय के मुताबिक वन भूमि का भी बंदरबांट किया गया है. बड़े पैमाने पर जंगल की जमीन बेची गई है. डॉ. आशुतोष पांडेय ने आरोप लगाया कि आज कोई गरीब घर बनाना चाहे, प्लॉट लेना चाहे, उसके लिए हजारों कायदे नियम हैं, लेकिन पीसीसी चीफ के रहनुमाई में फॉरेस्ट ने अपनी जमीन कुर्बान कर दी.

बता दें कि जय हिन्दू राष्ट्र मोर्चा ने इस पर कोंडागांव जिलाधीश को लिखित शिकायत पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग की है. मामले की जांच कर सार्वजनिक रिपोर्ट की मांग की गई है. ज्ञापन सौंपने में चंद्रभान श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष jhm, शानू बघेल जिला अध्यक्ष यूथ विंग jhm, जसेन दीवान, गुरमीत, विनय, नारायण, गिरिराज, और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

जिला अस्पताल में 12 करोड़ का घोटाला: फरार चल रहे 3 आरोपियों पर 5-5 हजार इनाम घोषित, 13 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus