अमृतांशी जोशी, भोपाल। भूख से आजादी.. और खौफ से आजादी.. ऐसा ही नारा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) के प्रदेश कार्यालय में लटके बोर्ड पर लिखा था। खौफ से आजादी के नारे के साथ ही युवाओं का ब्रेनवाश करने में जुटी हुई थी।
7 राज्यों समेत मध्यप्रदेश में पड़े राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और एटीएस के छापे के बाद मध्यप्रदेश में बड़ा खुलासा हुआ है। पूरे मध्यप्रदेश में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) अपनी अलग ही राजनीतिक पार्टी संचालित कर रही थी। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के नाम से पीएफआई इंदौर, उज्जैन और भोपाल में लंबे वक्त से अपनी राजनीतिक पार्टी चला रही थी।
Read More:Breaking: PFI के सदस्यों पर NIA की बड़ी कार्रवाई, चार गिरफ्तार, इनमें इंदौर से तीन और भोपाल से एक शामिल
बताया जा रहा है कि शाजापुर में हाल ही में हुए नगर परिषद के चुनाव में पार्टी का एक प्रत्याशी चुनाव जीतकर पार्षद बना है। यह पार्टी स्टूडेंट विंग के रूप में कॉलेजों में भी युवाओं के ब्रेनवाश का काम कर रही थी। भोपाल के शाहजहानाबाद इलाके की करीम मंजिल में चल रहे इस पार्टी दफ्तर पर देर रात एटीएस ने छापामार कार्रवाई की। जहां से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। यह राजनीतिक पार्टी मस्जिदों में मुस्लिम युवाओं से संपर्क कर इसी बिल्डिंग में मीटिंग के लिए बुलाती थी और उनका ब्रेनवाश कर के आतंकवादी बनाने का काम होता था।
यह भी बताया जाता है कि प्रदेश अध्यक्ष और मुख्य आरोपी अब्दुल रउफ बेलिम है। SDPI के ऑफिस में रऊफ का आना जाना होता था। वे अक्सर मीटिंग में शामिल होता था। उसे इंदौर से जिला बदर किया गया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि रात में मीटिंग और अक्सर भीड़ जमा होती थी। आठ से 10 लोग हमेशा देर रात तक जमा होते थे। नीचे कार्यालय था, ऊपर के कमरों में बैठक होती थी। स्थानीय लोगों ने बताया सुबह क्राइम ब्रांच भी पहुंची थी। करीब दो महीने पहले SDIP का कार्यालय खुला था।
इंदौर में पीएफआई के सदस्यों पर कार्रवाई को लेकर इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने कहा इंदौर में दो लोगों को हिरासत में लिया गया और कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। जिन लोगों को हिरासत में लिया है इनके पास से इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस और दस्तावेज बरामद हुए हैं। जिनकी जांच की जा रही है। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी और इंदौर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की है। फिलहाल हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक