स्पोर्ट्स डेस्क. दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने शिखर धवन की अगुवाई वाली भारत के वैकल्पिक खिलाड़ियों की टीम को विश्व स्तरीय करार देते हुए कहा कि भारत के पास इतनी प्रतिभा है कि वह एक बार में 4-5 अंतरराष्ट्रीय टीम को मैदान में उतार सकता है. नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम आगामी टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई है, जिसके कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारत के वैकल्पिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है. महाराज ने दूसरे वनडे की पूर्व संध्या पर कहा कि मैं इसे दूसरे स्तर की भारतीय टीम नहीं कहूंगा. टीम के बहुत से खिलाड़ी आईपीएल में खेलते है और उनके पास अंतरराष्ट्रीय अनुभव भी है. ये खिलाड़ी विश्व स्तरीय प्रदर्शन करने वाले हैं.
साथी खिलाड़ी तबरेज शम्सी का किया बचाव
भारतीय टीम को 3 मैचों की सीरीज के शुरुआती वनडे में गुरुवार को लखनऊ में हार का सामना करना पड़ा था. महाराज ने कहा कि भारत के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना हमेशा अच्छा होता है. जाहिर है, आप खुद को तैयार करना चाहते हैं. उनके पास विश्व स्तरीय बल्लेबाजी क्रम है. पिछले मैच में 89 रन लुटाने वाले बाएं हाथ के स्पिनर तबरेज शम्सी का महाराज ने बचाव करते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि उसके लिए वह खराब दिन था.
आंकड़े आपको किसी के गेंदबाजी करने के तरीके के बारे में नहीं बताते हैं. भारतीय बल्लेबाजों को किसी गेंदबाज के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाना था और दुर्भाग्य से उस दिन बल्लेबाज उसके खिलाफ सफल रहे. मुझे लगता है कि उसने आखिरी ओवरों में मानसिक मजबूती दिखाई.
पूर्व भारतीय कप्तान धोनी के साथ बातचीत करना चाहूंगा
दूसरा वनडे भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के गृहनगर में खेला जाएगा. महाराज ने इस दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज के बारे में कहा कि वह धोनी के साथ बातचीत करना पसंद करेंगे. मुझे उनके साथ खेलने का मौका कभी नहीं मिला. लेकिन मैं उनके साथ बातचीत करना पसंद करूंगा. वह खासकर नेतृत्व के नजरिए से एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं. वह मैदान पर बहुत शांत रहते है. उनसे आप काफी कुछ सीख सकते हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- Begusarai News: पत्नी ने मांगी पायल तो पति ने उतारा मौत के घाट, धारदार चाकू से गला काटकर की हत्या
- Ganesh 2 Wives Katha: एक कन्या ने गणेश जी को दिया था दो विवाह का श्राप, जानें पूरी कहानी…
- सुभद्रा योजना : लाभार्थियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गजपति में बदला बैंक का समय
- Murder: सौतेली मां को ‘अम्मी’ कहने से इंकार किया तो पिता ने कैंची गोंद कर दी हत्या
- Robin Uthappa ने छोड़ा भारत, इस देश को बनाया नया ठिकाना