WTC 2025-27 Points Table: गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका के हाथों 408 रन की शर्मनाक हार ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 की रेस में भारत की स्थिति को गंभीर रूप से प्रभावित कर दिया है। दूसरी पारी में पूरी टीम 140 रन पर ढेर हो गई और इसके साथ ही भारत ने न केवल दो मैचों की सीरीज 0-2 से गंवाई, बल्कि पॉइंट्स टेबल में भी एक स्थान नीचे लुढ़ककर पांचवें स्थान पर पहुंच गया। यह हार भारत के WTC अभियान के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि इससे टीम का प्वाइंट परसेंटेज घटकर 49.52% रह गया है और पाकिस्तान ने भी भारत को पीछे छोड़ दिया है।

बता दें कि इस WTC चक्र में भारत अब तक 9 मैच खेल चुका है, जिनमें चार जीत, चार ड्रॉ और एक हार दर्ज थी, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ 0-2 की हार ने टीम की स्थिर स्थिति को अचानक डगमगा दिया। भारतीय बल्लेबाजी की लगातार नाकामी, गेंदबाजों की लय में कमी और दबाव के क्षणों में खराब प्रदर्शन ने भारत को गहराई तक नुकसान पहुंचाया। इस गिरावट ने भारत को पॉइंट्स टेबल की टॉप-4 रेस से अभी के लिए बाहर कर दिया है।

वहीं दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका ने इस जीत के बाद WTC की रैंकिंग में खुद को और भी मजबूत कर लिया है। साउथ अफ्रीका ने गुवाहाटी और कोलकाता दोनों टेस्ट में दमदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद टीम के अब चार मैचों में 36 पॉइंट हो गए हैं और 75% PCT के साथ वे दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका धीरे-धीरे खिताबी दावेदार के रूप में उभर रहा है, जबकि टीम ने अब तक केवल पाकिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट हारा है।

WTC 2025-27 पॉइंट्स टेबल

ऑस्ट्रेलिया फिलहाल पॉइंट्स टेबल में 100% PCT के साथ शीर्ष पर है। इनके पीछे साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और पाकिस्तान क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। भारत पांचवें स्थान पर है, उसके बाद इंग्लैंड, बांग्लादेश, वेस्ट इंडीज और न्यूजीलैंड का नंबर आता है, हालांकि न्यूजीलैंड अभी तक कोई मैच नहीं खेला है।

PosTeamPlayedWonLostDrawDedPointsPCT
1Australia (AUS)4400048100.00
2South Africa (SA)431003675.00
3Sri Lanka (SL)210101666.67
4Pakistan (PAK)211001250.00
5India (IND)944105248.15
6England (ENG)623122636.11
7Bangladesh (BAN)20110416.67
8West Indies (WI)5050000.00
9New Zealand (NZ)0000000.00

भारत की सबसे बड़ी समस्या यह है कि टीम अब 2026 के दूसरे हिस्से तक कोई टेस्ट सीरीज नहीं खेलेगी। इसका मतलब है कि अगले डेढ़ वर्ष तक भारत के पास पॉइंट्स टेबल में सुधार का कोई अवसर नहीं होगा। इस दौरान बाकी टीमें लगातार टेस्ट मैच खेलती रहेंगी और अपनी स्थिति मजबूत करती जाएंगी। जब भारत अगली बार मैदान पर उतरेगा, तब WTC की तस्वीर काफी हद तक बदल चुकी होगी और टीम को फाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए अपने बचे हुए मैचों में लगभग परफेक्ट प्रदर्शन करना होगा।

वर्तमान स्थिति को देखते हुए भारत के लिए आगे का सफर बेहद कठिन दिख रहा है। बल्लेबाजी क्रम की विफलता, मध्यक्रम की अस्थिरता, गेंदबाजी में कमजोरियों और टीम संयोजन जैसी समस्याओं को जल्द दूर नहीं किया गया, तो WTC फाइनल की राह लगभग नामुमकिन हो सकती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H