WTC Final 2025 Equation: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया एडिलेड टेस्ट टीम इंडिया ने 10 विकेट से गंवा दिया. इस हार के बाद उसे  वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की प्वाइंट टेबल में बड़ा नुकसान हुआ है.

WTC Final 2025 Equation: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेला गया पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. टीम इंडिया के लिए यह हार किसी बड़े झटके से कम नहीं है, क्योंकि वो पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे थे, जो इस मैच में हार के बाद अब 1-1 से बराबर हो चुकी है. भारत को 10 विकेट से बड़ी हार मिली, इसलिए उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में तगड़ा नुकसान हुआ है. उसने नंबर एक का ताज गंवा दिया है. अब ऑस्ट्रेलिया टीम नंबर एक पर काबिज हो चुकी है.

दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल अगले साल जून 2025 में लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा. प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष दो टीमें ही इस फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. एडिलेड टेस्ट में नंबर एक की कुर्सी छिनने के बाद बाद भी भारतीय टीम के पास अभी फाइनल में पहुंचने का मौका है, क्योंकि टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 और टेस्ट मैच खेलने हैं.

फाइनल में जाने का सीधा सिंपल रास्ता क्या है?

अगर टीम इंडिया बचे हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीनों मैच जीत लेते ही तो वो टॉप 2 में जगह बना लेगी. यानी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. इसके लिए टीम के खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा, खासकर रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को अपने फॉर्म में सुधार करना होगा.

किस नंबर पर खिसकी टीम इंडिया?  

अगर WTC की ताजा प्वाइंट टेबल की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराकर नंबर एक पर कब्जा कर लिया है. वहीं टीम इंडिया अब तीसरे नंबर पर खिसक गई है. नंबर 2 पर साउथ अफ्रीका है. ऑस्ट्रेलिया के पास 102 प्वाइंट के साथ 60.71 पीसीटी है. अफ्रीकी टीम मके पास 64 अंकों के साथ 59.26 का पीसीटी है. वहीं टीम इंडिया के पास 110 अंकों के साथ 57.29 का पीसीटी है.