WTC Final 2025: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का खिताबी मुकाबला अब दूर नहीं है. 11 से 15 जून तक चलने वाले इस महामुकाबले के लिए आईसीसी ने मैच ऑफीशियल का ऐलान कर दिया है.

WTC Final 2025: टीम इंडिया इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में जगह नहीं बना पाई. यह खिताबी मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होना है. 11 से 15 जून तक होने वाले इस फाइनल में भारत के दो दिग्गज अहम भूमिका में होंगे. 23 मई को आईसीसी ने एक बड़ा ऐलान किया है. जिसके तहत 2 भारतीयों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. आईसीसी ने बताया है कि पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ मैच रैफरी की भूमिका में होंगे, जबकि भारत के ही नितिन मेनन चौथे अंपायर के तौर पर डब्ल्यूटीसी में डेब्यू करेंगे.

इन दो भारतीय दिग्गजों के अलावा इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ और न्यूजीलैंड के क्रिस गैफनी लार्ड्स पर होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में मैदानी अंपायर होंगे. नितिन मेनन पहली बार WTC फाइनल मैच में इतनी बड़ी जिम्मेदारी को निभाते दिखेंगे. इससे पहले वो साल 2021 में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में टीवी अंपायर की भूमिका अदा कर चुके हैं.

WTC फाइनल 2025 के मैच ऑफिशियल्स की लिस्ट

मैच रेफरी- जवागल श्रीनाथ
ऑन-फील्ड अंपायर- क्रिस गैफेनी, रिचर्ड इलिंगवर्थ
टीवी अंपायर- रिचर्ड केटलब्रो
चौथे अंपायर- नितिन मेनन

दोनों टीमों ने कैसे फाइनल में एंट्री की?

WTC final 2025 के चक्र में साउथ अफ्रीका ने कमाल करते हुए फाइनल में जगह पक्की की थी. इस टीम ने 12 मुकाबले खेले जिसमें से उन्होंने 8 मैचों में जीत हासिल की और 69.44 प्रतिशत अंकों के साथ फाइनल में एंट्री मारी. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे नंबर पर रहते हुए 67.54 अंक प्रतिशत के साथ फाइनल का टिकट हासिल किया था.

WTC final 2025 के लिए दोनों टीमें

ऑस्ट्रेलिया- उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, कैमरून ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन, मैट कुहनेमन, ट्रैवलिंग रिजर्व – ब्रेंडन डॉगेट

साउथ अफ्रीका – टोनी डी जोरजी, रेयान रिकेल्टन, एडन माक्ररम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंगम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिने, वियान मुल्डर, मार्को यान्सन, कॉर्बिन बॉश, कगिसो रबाडा, लुंगी एन्गिडी, डेन पैटरसन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी.