नई दिल्ली। इंग्लैंड के साउथैम्पट पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ( WTC) का फाइनल मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. मैच के पांचवें दिन भारत ने शानदार वापसी की है. गेंदबाजी के साथ-साथ फिल्डिंग भी अच्छी रही. ऐसा ही एक नजारा न्यूजीलैंड की पारी के 64वें ओवर में देखने को मिला. भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल ने ड्राइव लगाकर रोस टेलर का शानदार कैच पकड़ा. इस कैच की फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर गिल के फैंस ने इसे सुपरमैन वाला कैच बता रहे हैं.

पहली पारी के 64वें ओवर में मोहम्मद शमी एक ऐसी गेंद डाली, जिसे टेलर खेलने के लिए मजबूर हो गए. शमी की यह गेंद फंस कर आई और टेलर इसे समझ नहीं पाए. कीवी बल्लेबाज ने गेंद को समझे बिना शॉट को हवा में खेल दिया और शॉर्ट कवर्स पर चुस्त और मुस्तैद खड़े शुभमन गिल ने ‘सुपरमैन’ की तरह हवा में उड़कर ड्राइव लगाते हुए कैच लपक लिया.

युवा शुभमन गिल के ‘सुपरमैन’ की तरह उड़कर पकड़े गए इस कैच की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. फैंस इस कैच को शुभ-मैन का नाम दे रहे हैं. कुछ फैंस तो उन्हें सुपरमैन गिल भी बता रहे हैं.

https://twitter.com/King_KohIi18/status/1407304923054706688

इसे भी पढ़े- WTC Final : गेंदबाजों ने टीम इंडिया की कराई वापसी, क्या रिजर्व डे पर होगा मैच का फैसला…

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के पांचवे दिन दूसरी पारी में भारत ने दो विकेट पर 64 रन बना लिए हैं. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड की पूरी टीम को 249 रन पर समेट दिया. अब मंगलवार को रिजर्व डे के दिन मैच खेला जाएगा. आईसीसी ने पहले से ही पांच दिनों के अंदर बर्बाद समय की भरपाई नहीं हो पाने पर डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए 23 जून को रिजर्व डे के तौर रखा था. भारत के पास 32 रन की लीड है.

इससे पहले WTC फाइनल में न्यूजीलैंड की पहली पारी 249 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चार विकेट लिए, जबकि न्यूजीलैंड की ओर से डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 54 रनों की पारी खेली. कॉनवे के अलावा कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने 49 रन बनाए.  न्यूजीलैंड को पहली पारी के आधार पर 32 रनों की बढ़त मिल गई है.

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22