स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल मुकाबला सात से 11 जून तक लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू कर दिया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम अनुभवी बल्लेबाज स्टिव स्मिथ भी तैयारियों में जुट गए हैं. इस निर्णायक मैच में उनके पास भारत के एक शानदार रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. वह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन और पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को पीछे छोड़ सकते हैं.

स्मिथ के पास भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का मौका है. उन्होंने भारत के खिलाफ अब तक 18 टेस्ट की 35 पारियों में 65.06 की औसत और 52.79 की स्ट्राइक रेट से 1,887 रन बनाए हैं. वह डब्ल्यूटीसी फाइनल में एक रन बनाते ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज हेडन की बराबरी कर लेंगे. हेडन ने भारत के खिलाफ 18 टेस्ट की 35 पारियों में 59.00 की औसत और 65.92 की स्ट्राइक रेट से 1,888 रन बनाए हैं.

बता दें कि, डब्ल्यूटीसी फाइनल में दो रन बनाते ही स्मिथ अपने देश के पूर्व खिलाड़ी हेडन को पीछे छोड़ देंगे. स्मिथ की नजर पूर्व कप्तान क्लार्क के रिकॉर्ड पर भी होगा जिन्होंने भारत के खिलाफ 22 टेस्ट की 40 पारियों में 53.92 की औसत और 56.57 के स्ट्राइक रेट से 2,049 रन बनाए हैं. हालांकि, इसके लिए उन्हें 163 रन बनाने होंगे. भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिग हैं जिनके नाम 74 पारी में 3,630 रन दर्ज है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
 लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें