England cricket team: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर WTC में सबसे ज्यादा 32 टेस्ट जीतने वाली टीम का खिताब हासिल कर लिया है. इसने भारत को पीछे छोड़कर नंबर-1 का ताज छीन लिया. हालांकि ये टीम WTC 2023-25 के फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है.

England cricket team: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. वो अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन चुकी है. उसने न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट में 323 रनों से मात देकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. इंग्लैंड ने WTC के इतिहास में सबसे ज्यादा 32 जीत दर्ज करते हुए टीम इंडिया का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. भारत के नाम 31 जीत थीं.

दरअसल, इंग्लैंड की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा मुकाबले खेले हैं. टीम ने अब तक 64 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 32 मैचों में जीत और 24 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा 8 टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुए हैं.  इंग्लैंड के अलावा किसी भी टीम ने इतने मुकाबले नहीं खेले हैं. यह आंकड़ा इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट की परंपरा और मजबूत टीम संयोजन को दर्शाता है.

WTC History में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट

  • इंग्लैंड- 32 मैच
  • भारत- 31 मैच
  • ऑस्ट्रेलिया- 29 मैच
  • न्यूजीलैंड- 18 मैच
  • साउथ अफ्रीका- 18 मैच
  • पाकिस्तान- 12 मैच

WTC 2025 के फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है इंग्लैंड

इंग्लैंड ने WTC के तीसरे चक्र (2023-25) में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन फाइनल की रेस से बाहर हो गई है. इस चक्र में इंग्लैंड ने 21 मैच खेले, जिनमें 11 जीते और 9 हारे, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा. इंग्लैंड का प्वाइंट्स पर्सेंटेज (PCT) 45.24% है, जो टॉप-2 में आने के लिए पर्याप्त नहीं है. बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली ये टीम प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है. इंग्लैंड अब तक तीनों WTC चक्रों के फाइनल में पहुंचने में असफल रही है.