साउथेम्पटन। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में भारत की पहली पारी 217 रनों में तीसरे दिन चाय से पहले सिमट गई. भारतीय पारी में उप कप्तान आजिंक्य रहाणे ने सर्वाधिक 49 रन बनाए, वहीं कप्तान विराट कोहली ने 44 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से काइल जेमिसन ने 31 रन देकर पांच विकेट लिए.
टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले के तीसरे दिन तीन विकेट के नुकसान पर 147 रन से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम कुछ खास नहीं कर पाई. कप्तान विराट कोहली दूसरे दिन के स्कोर 44 रन से आगे नहीं बढ़ पाए और काइल जेमिसन के शिकार बन गए. कोहली की जगह पर उतरे ऋषभ पंत महज 4 रन के स्कोर पर दूर जाती गेंद पर बल्ला लगाकर आउट हो गए.
उप कप्तान आजिंक्य रहाणे ने संभलकर पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन अर्द्ध शतक से महज एक रन दूर उन्होंने वेगनर की गेंद पर लेथम को कैच थमा दिया. रविचंद्रन अश्विन ने कुछ चौके लगाकर माहौल में थोड़ी गर्माहट लाई, लेकिन 22 रन पर वे भी चलते बने. इशांत शर्मा महज चार रन बना पाए और जेमिसन के शिकार बने, इसके बाद जेमिसन ने अगली ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह का विकेट लिया. अंतिम विकेट के तौर पर रविंद्र जडेजा का 15 रन पर गिरा. शमी चार रन बनाकर नाबाद रहे.
न्यूजीलैंड की ओर से सबसे सफल गेंदबाज काइल जेमिसन रहे, जिन्होंने 31 रन देकर 5 विकेट लिए. इसके अलावा बोल्ड ने 47 रन देकर दो और वेगनर ने 40 रन देकर 2 विकेट लिए. साउथी ने एक विकेट लिया.