WTC Points Table: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्वाइंट टेबल में बदलाव हुआ है. बांग्लादेश ने पाकिस्तान को लगातार 2 टेस्ट हराने के बाद लंबी छलांग लगाई है. वो अब नंबर 4 पर आ गया है, भारतीय टीम टॉप पर है, जबकि पाकिस्तान 8वें नंबर पर खिसक गया है.

WTC Points Table: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ इस वक्त कुछ भी ठीक नहीं हो रहा है. वो बांग्लादेश के खिलाफ अपने ही घर में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से हार चुकी है. इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश से हार गई वो भी बुरी तरह. इस शर्मनाक हार के बाद अब पाकिस्तान टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2024-25 की प्वाइंट टेबल में तगड़ा नुकसान हुआ है, जबकि सीरीज जीतने वाली बांग्लादेश टीम ने लंबी छलांग लगाई है.

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 10 विकेट से जीता फिर दूसरे मैच में 4 विकेट से मुकाबला जीता. शान मसूद की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम बुरी तरह फ्लॉप हुई. ना तो गेंदबाज लाज बचा पाए और ना ही बल्लेबाजों ने कुछ कमाल किया. पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दो टेस्ट जीतने के बाद बांग्लादेश 33 अंक और 45.83 अंक प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गया है. पिछले छह टेस्ट मुकाबलों में यह उनकी तीसरी जीत है. इस मुकाबले से पहले बांग्लादेश की टीम छठे स्थान पर थी, लेकिन अब साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों को पीछे छोड़ते हुए सीधे नंबर चार की कुर्सी पर विराजमान हुई है.

लगातार 2 टेस्ट हारने वाली पाकिस्तान

पाकिस्तान की टीम लगातार 2 टेस्ट हारने के बाद 16 अंक और 19.04 अंक प्रतिशत के साथ आठवें पायदान पर है. पिछले 7 में से वो सिर्फ 2 टेस्ट जीत सकी है. पांच मुकाबलों में टीम को हार मिली.

कौन है पहले नंबर पर?

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की ताजा प्वाइंट टेबल में भारत और गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया क्रमशः 68.5 और 62.5 अंकों के साथ शीर्ष दो पर बरकरार हैं.

अब  भारत के खिलाफ खेलेगी बांग्लादेश की टीम

पाकिस्तान को हराने वाली बांग्लादेश की टीम अब भारतीय टीम के खिलाफ खेलेगी. सितंबर में दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट होंगे. पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा. दूसरा मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा.