कूपरतिनो (कैलिफोर्निया)। न केवल तकनीकी जगत से जुड़े लोगों के लिए बल्कि IPhone जैसे प्रोडक्ट के दीवानों के लिए एपल का सालाना इवेंट WWDC 2023 कैलिफोर्निया के कूपर्टीनो में एपल पार्क में शुरू हो गया है. वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC 2023) में एपल ने वर्चुअल रिएलिटी हेडसेट Vision Pro के साथ 15-इंच डिस्प्ले का MacBook Air और मैक स्टूडियो मॉडल लॉन्च किया है.
कंपनी के सीईओ टिम कुक ने इसकी औपचारिक शुरुआत करते हुए उन तमाम आशंकाओं को सच साबित कर दिया कर दिया, जिसके पिछले कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे. टिम कुक ने इवेंट की शुरुआत करते हुए कहा कि यह बेहद खास होने जा रहा है. हमने दुनियाभर के डेवलपर्स के साथ मिलकर यूजर्स को नया अनुभव देने की कोशिश की है.
Vision Pro में एंटरटेनमेंट और गेमिंग का शानदार अनुभव
Apple ने वर्चुअल रिएलिटी हेडसेट Vision Pro एक AR-VR हेडसेट है. इसमें यूजर्स को तमाम स्मार्ट फीचर्स एक डिस्प्ले लेस एक्सपीरियंस के साथ मिलेंगे. इसमें ऑग्मेंटेंट रिएलिटी और मिक्स्ड रियलिटी का इस्तेमाल किया गया है. टिम कुक ने कहा है कि Apple Vision Pro एक नई शुरुआत है. एपल विजन प्रो (Apple Vision Pro) वर्चुअल और रियल दुनिया को आपस में जोड़ता है. यह हेडसेट यूजर के सामने एक स्क्रीन पेश करता है. इसमें यूजर को एंटरटेनमेंट से गेमिंग तक का शानदार एक्सपीरियंस मिलता है. इसमें यूजर्स को किसी डिस्प्ले की जरूरत नहीं होगी, बल्कि वे किसी भी साइज का डिस्प्ले अपने लिए क्रिएट कर सकते हैं. इसे यूजर्स अपनी आवाज, हाथ और आंखों से यूज कर सकते हैं.
अगले साल की शुरुआत से उपलब्ध
Apple विजन प्रो हेडसेट अगले साल 2024 की शुरुआत में उपलब्ध होगा. इसकी कीमत 3499 डॉलर यानी करीब 2 लाख 88 हजार 724 रुपए बताई गई है. Apple विजन प्रो डिस्प्ले में दोनों डिस्प्ले में 23 मिलियन पिक्सल हैं. कस्टम 3डी लेंस विस्तृत रंग और एचडीआर सपोर्ट के साथ आपको चारों ओर डिस्प्ले प्रदर्शित करता है. विजन प्रो आपके कमरे और उसके आसपास की सतहों को मैप करने के लिए ऑडियो रे ट्रेसिंग का उपयोग करता है.
नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 लॉन्च
एपल ने अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 भी लॉन्च किया है. कंपनी ने इसमें कई फीचर्स जोड़े हैं. यूजर्स को अपनी तस्वीरों को कस्टम स्टिकर बनाने की सुविधा दी गई है.कीवर्ड में बड़े सुधार किए गए हैं, जिससे एपल के डिवाइस पर टाइप करना बहुत आसान हो जाएगा. कंपनी ने मैसेज एप को भी पहले से ज्यादा बेहतर किया है. इसमें लोकेशन शेयरिंग समेत कई सुविधाएं मिलेंगी. अब कंपनी चेक इन का फीचर भी जोड़ दिया है, जिसकी मदद से यूजर्स को जानकारी मिलेगी कि उनके फ्रेंड्स या फैमिली मेंबर अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचे हैं या नहीं. साथ ही ये सभी जानकारियां एन्क्रिप्टेड रहेंगी.
अब नहीं बोलना होगा Hey Siri
अब iPhone को आप बेडसाइड क्लॉक की तरह यूज कर सकते हैं. कंपनी ने iOS 17 के साथ Standby फीचर दिया है. ये फीचर देखने में काफी दिलचस्प है और ये फोन को पूरी तरह से बेडसाइट क्लॉक में बदल सकता है. iOS 17 के साथ अब Siri को ऐक्टिवेट करने के लिए Hey Siri नहीं बोलना होगा, सिर्फ Siri बोलने पर ही वॉयस ऐसिस्टेंट ऑन हो जाएगा.
नए मैकबुक एअर की दिखी झलक
एपल ने बहुप्रतीक्षित नए मैकबुक एअर से पर्दा हटा दिया. यह मैकबुक 15 इंच का है. इसकी बैटरी लाइफ 18 घंटे होगी. इसके परफॉर्मेंस में कई सुधार कई गिए हैं. कंपनी का दावा है कि इसमें डिस्प्ले 25 फीसदी ज्यादा ब्राइट है और बैटरी लाइफ 50 फीसदी ज्यादा है. साथ ही यह 40 फीसदी पतला भी है. नए मैकबुक की कीमतें 1,299 डॉलर यानी करीब 1.07 लाख रुपए से शुरू होंगी. नया मैकबुक तीन वैरिएंट में आने वाला है.