Sara Lee Death: पूर्व WWE सुपरस्टार सारा ली (Sara Lee) का 30 साल की उम्र में निधन हो गया और सारा की मां ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए उनके निधन की खबर दी. इस दुखद खबर को सुनने के बाद रेसलिंग जगत शोक में डूब चुका है. बता दें, सारा करीब 1 साल तक WWE का हिस्सा रह चुकी थीं और वो WWE Tough Enough के छठे सीजन के 13 फाइनलिस्टों में से एक थीं. बता दें, सारा को फैंस द्वारा इस कम्पटीशन के कई विनर्स में से एक चुना गया था.
WWE स्टार का निधन कैसे हुआ, अब तक इस बात का पता नहीं चल सका है. सारा ली के निधन की खबर सुनने के बाद WWE के अलावा एलेक्सा ब्लिस, बैकी लिंच, मिक फोली जैसे कई स्टार्स ने सोशल मीडिया के जरिए दुख प्रकट किया.
सारा ली ने 2016 के आखिरी में की थी फाइट
WWE में सारा ली ने करीब एक साल तक फाइट की है. वह 2016 में एक लाइव इवेंट के दौरान हील प्रोमो देते हुए नजर आई थीं. इसके कुछ दिनों बाद ही जनवरी में सारा ली ने सिक्स-विमेंस टैग टीम मैच में अपना इन-रिंग डेब्यू किया था. उस दौरान इस शो में मैंडी रोज ने भी भाग लिया था.
इस फाइट के बाद ही सारा ली इंडीपेंडेट सर्किट में वापस लौट आई थीं. उनको WWE से रिलीज कर दिया गया था. सारा ली दमदार रेसलर के साथ एक खूबसूरत चेहरा भी थीं.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- CG NEWS: पति की यातनाओं से तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार
- ‘बहुत मोटी हो रही हो, तुम्हारे पति कैसे पकड़ते होंगे’, लेडी टीचर बोली- गंदी बात करता है प्रिंसिपल, बच्चों की पिटाई करने वाले प्रभारी प्रचार्य की टीचर ने खोली पोल
- 2 रुपए के लिए ‘दे दना दन’: अस्पताल में पार्किंग वाले और मरीज के परिजनों के बीच हुई बहस, फिर जमकर चले लात-घूसे, VIDEO वायरल
- लोहड़ी पर्व के कार्यक्रम में शामिल हुए CM डॉ. मोहन: सिख भाई-बहनों को दी बधाई, कहा- किसान भाइयों के परिश्रम को प्रणाम करने का त्योहार
- Punjab News: आप विधायक गोगी के शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे वड़िंग और बाजवा, बोले- वह बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे