WWE फैंस के लिए बुरी खबर है. दिग्गज अमेरिकी रेसलर टेरी बोलिया, जो हल्क होगन के नाम से भी मशहूर हैं. उनका का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 71 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. वह एक विश्व प्रसिद्ध रेसलर, अभिनेता और टीवी स्टार थे.
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार (24 जुलाई) की सुबह फ्लोरिडा के क्लियरवॉटर स्थित हल्क होगन के घर पर डॉक्टर्स को बुलाया गया. कुश्ती के इस दिग्गज के घर के बाहर पुलिस की कई गाड़ियां और आपातकालीन चिकित्साकर्मी मौजूद थे. हल्क होगन को एम्बुलेंस के जरिए हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
बेहोश होने को पत्नी ने बताया था अफवाह
बता दें कि हाल ही में हल्क होगन की पत्नी स्काई ने बेहोश होने की खबरों का खंडन करते हुए उसे अफवाह बताया था. उन्होंने कहा था कि उनका दिल मजबूत है और वह सर्जरी से उबर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर निधन का पोस्ट
हल्क होगन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हल्क होगन के निधन की जानकारी साझा की गई.
WWE ने हल्क के निधन पर जताया शोक
वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) को हल्क होगन के निधन पर शोक जताया है. सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा कि पॉप संस्कृति की सबसे चर्चित हस्तियों में से एक होगन ने 1980 के दशक में WWE को वैश्विक पहचान दिलाने में मदद की. WWE होगन के परिवार, दोस्तों और फैंस के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है.
हल्क होगन ने 1996 में अपने करियर को एक नया मोड़ दिया जब उन्होंने NWO (न्यू वर्ल्ड ऑर्डर) का गठन किया. 2015 में उनकी एक रिकॉर्डिंग लीक हुई जिसमें नस्लीय टिप्पणी की गई थी. इसके चलते उन्हें अस्थायी रूप से हॉल ऑफ फेम से बाहर कर दिया गया, लेकिन बाद में कानूनी लड़ाई के बाद उनकी वापसी हुई. अपने शुरुआती करियर में हल्क होगन ने पांच बार WWF चैंपियनशिप अपने नाम की और कुल 1474 दिनों तक चैंपियन रहे, जो रेसलमेनिया के इतिहास में सबसे लंबा कार्यकाल माना जाता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें