X Encrypted Chat Feature: टेक्नोलॉजी डेस्क. Elon Musk ने X (जिसे पहले Twitter के नाम से जाना जाता था) पर एक बड़ा बदलाव शुरू कर दिया है. कंपनी ने अपने पुराने Direct Messages यानी DMs की जगह एक बिल्कुल नया फीचर X Chat बीटा वर्ज़न में पेश करना शुरू कर दिया है. अभी यह सुविधाएँ बहुत कम यूजर्स को दिखाई दे रही हैं, लेकिन आने वाले दिनों में इसे धीरे-धीरे सबके लिए जारी किया जाएगा.
यह नया चैट सिस्टम X के लिए एक फुल-स्टैक कम्युनिकेशन टूल की तरह काम करेगा. इसके साथ यूजर्स अब ना सिर्फ मैसेज भेज पाएंगे, बल्कि एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, बड़े साइज की फाइल ट्रांसफर, वैनिशिंग मैसेजेस और ऑडियो–वीडियो कॉलिंग जैसी सुविधाओं का भी इस्तेमाल कर सकेंगे.
Also Read This: Spotify ने भारत में लॉन्च किए नए Premium प्लान: Lite से लेकर AI DJ वाले Platinum तक मिलेंगे एडवांस फीचर्स

बीटा वर्जन में शुरू हुआ X Chat
मस्क ने एक पोस्ट में बताया कि प्लेटफॉर्म अब पुराने मैसेजिंग सिस्टम को छोड़कर एक नए, सुरक्षित और आधुनिक चैट सिस्टम की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने लिखा कि X अब एक नया कम्युनिकेशन स्टैक रोल आउट कर रहा है, जिसमें एन्क्रिप्टेड चैट, ऑडियो और वीडियो कॉल्स के साथ फाइल ट्रांसफर जैसी सुविधाएं शामिल हैं.
मस्क ने कुछ महीने पहले कहा था कि X Chat को एक अलग स्टैंडअलोन ऐप के रूप में भी लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि फिलहाल इसे X ऐप के अंदर ही बीटा फीचर के रूप में जोड़ा गया है.
Also Read This: Garmin की नई Dash Cam X सीरीज भारत में लॉन्च: 4K रिकॉर्डिंग, ADAS अलर्ट और कई स्मार्ट फीचर्स; कीमत भी जानें
DMs को पूरी तरह रिप्लेस करेगा X Chat
अब तक X का DM फीचर डिफॉल्ट रूप से एन्क्रिप्टेड नहीं था. पेड सब्सक्राइबर्स को एक अलग टैब में सुरक्षित चैट करने का विकल्प मिलता था. लेकिन X Chat पुराने सिस्टम को हटाकर एक ऐसी लेयर लाएगा, जिसमें हर बातचीत एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होगी. यहां तक कि वे चैट भी सुरक्षित होंगी जो पहले एन्क्रिप्टेड नहीं थीं.
मस्क ने पहले भी कहा था कि X Chat की सुरक्षा क्षमता Signal और WhatsApp जैसे ऐप्स के बराबर या उससे बेहतर बनाई जा रही है.
यूजर्स को सेट करना होगा 4-अंकों का PIN
जिन लोगों को X Chat का अपडेट मिलेगा, उन्हें शुरुआत में एक 4-अंकों का PIN सेट करना होगा.
यह PIN लगाए बिना कोई भी चैट ओपन नहीं होगी. हर बार चैट सेक्शन खोलते समय PIN डालना जरूरी होगा.
कुछ यूजर्स ने इस अतिरिक्त सुरक्षा लेयर को थोड़ा झंझट भरा भी बताया है, लेकिन मस्क की टीम का कहना है कि यह फीचर सुरक्षा को और मजबूत बनाएगा.
Also Read This: पाकिस्तान और चीन में मचेगी खलबली…K-5 बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण में जुटा भारत, 5000 KM दूरी से होगा हमला ; जानें इसकी खासियत
X में आने वाले हैं और भी बड़े बदलाव (X Encrypted Chat Feature)
X डेवलपर प्लेटफॉर्म के हेड, क्रिस्टोफर पार्क ने बताया कि कंपनी ने पिछले कुछ हफ्तों में कई नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं:
- Grokipedia
- X Chat (बीटा)
- X API Beta
इसके अलावा जल्द ही ये फीचर्स भी आने वाले हैं:
- Grok Imagine का अपग्रेड, जिसमें 15 सेकंड तक की वीडियो तैयार होगी
- X Money
- पूरी तरह Grok-Powered X Feed
इन अपडेट्स से साफ है कि X सिर्फ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि एक बड़ा AI+ कम्युनिकेशन इकोसिस्टम बनने की तैयारी में है.
Also Read This: Honor का नया धमाका! 200MP कैमरा और 8000mAh बैटरी वाला दमदार फोन जल्द होगा लॉन्च, जानें पूरी डिटेल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

