Xiaomi 12 Pro Price: Xiaomi ने भारत में अपना फ्लैगशिप Xiaomi 13 Pro लॉन्च किया और Xiaomi 12 Pro के लिए कीमतों में बड़ी कटौती की घोषणा भी की. जहां एक तरफ नए फ्लैगशिप को 79,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है. वहीं पिछले साल लॉन्च हुए 12 प्रो की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती की गई है.
Xiaomi ने 12 Pro को अप्रैल 2022 में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट, 12GB तक रैम और 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया था. स्मार्टफोन 120W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग से लैस है.
Xiaomi 12 Pro की भारत में नई कीमत, ऑफर्स
शाओमी दो वेरिएंट में आती है और कंपनी ने इसके दोनों वेरिएंट की कीमतों में 10,000 रुपये की कटौती की है. इसके 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 62,999 रुपये में लॉन्च किया गया था और इसकी नई कीमत को बढ़ाकर 52,999 रुपये कर दिया गया है. इसके अलावा 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 66,999 रुपये से घटाकर 54,999 रुपये कर दी गई है. हालांकि, आपको बता दें कि नई कीमतें 1 मार्च से लागू होंगी. स्मार्टफोन Couture Blue, Noir Black और Opera Mauve कलर ऑप्शन में आता है.
कीमतों में कटौती के साथ ही Xiaomi 12 Pro के खरीदारों के लिए कुछ ऑफर्स की भी घोषणा की गई है. एचडीएफसी बैंक कार्ड पर 3,000 रुपये की छूट और एक्सचेंज बोनस के रूप में 3,000 रुपये की अतिरिक्त छूट होगी. ग्राहक Xiaomi 12 Pro (रिव्यू) को mi.com, Amazon.in और देश में अधिकृत रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं.
Xiaomi 12 प्रो विनिर्देशों
इसमें 6.72-इंच WQHD+ (1,440×3,200 पिक्सल) E5 AMOLED डिस्प्ले है. यह LTPO टेक्नोलॉजी पर काम करते हुए 1Hz से 120Hz के बीच रिफ्रेश रेट ऑफर करता है. इसमें डॉल्बी विजन और एचडीआर10+ के लिए सपोर्ट भी शामिल है. Xiaomi 12 Pro ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है. इसमें एड्रेनो 730 जीपीयू और 12 जीबी तक एलपीडीडीआर5 रैम है.
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. मुख्य लेंस 50-मेगापिक्सल का Sony IMX707 सेंसर है. इसके अलावा फोन में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर भी दिया गया है. फोन में 32 एमपी का सेल्फी कैमरा है. रियर कैमरे से 8K क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं.
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले इस फोन में 4,600mAh की बैटरी लगी है. यह 120W Xiaomi HyperCharge फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है. यह 50W वायरलेस टर्बो चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. फोन का वजन 205 ग्राम है.
- दिल्ली में AAP और कांग्रेस में पक रही खिचड़ी ? राहुल गांधी की रैलियां रद्द होने पर उठे सवाल, BJP ने अंदर खाने गठजोड़ होने की जताई संभावना
- UP Foundation Day : उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर महाकुंभ के सेक्टर 7 में होगा भव्य कार्यक्रम, राजधानी में होने वाले समारोह में शामिल होंगे उपराष्ट्रपति
- Mumbai में CG Investor Connect : छत्तीसगढ़ की टीम ने बताई नई उद्योग नीति, CM साय बोले – कई उद्योगपति राज्य में निवेश करने तैयार
- मोकामा में हुए गैंगवार पर उपेंद्र कुशवाहा का अजीबो-गरीब बयान, कहा- गौर से नहीं देखा, तेजस्वी का सवाल उठाना भी नहीं आया पसंद
- उमा भारती की प्रेस कॉन्फ्रेंसः बोलीं- चेक पोस्ट घोटाले में केचुआ निकला अजगर तो अभी बाकी, कांग्रेस गंगा नहा ले तो भी कुछ नहीं हो सकता, शराबबंदी को लेकर कही ये बात