Xiaomi का लेटेस्ट फ्लैगशिप मोबाइल फोन, Xiaomi 14 Pro को लॉन्च के बाद से ही तगड़ा रिस्पांस मिल रहा है. इस स्मार्टफोन ने सेल के सभी रिकॉर्ड सेल तोड़ दिए हैं और ये चीन में सबसे ज्यादा बिकने वाला एंड्रॉयड फोन बन गया है. वॉल स्ट्रीट इनसाइट्स के अनुसार, Xiaomi ने 31 अक्टूबर से 10 नवंबर तक 1.4474 मिलियन Xiaomi 14 सीरीज स्मार्टफोन बेच दिए हैं. यह Xiaomi के प्रीमियम फ्लैगशिप फोन के लिए एक नया रिकॉर्ड है.
Xiaomi चीन के स्मार्टफोन बाजार में महीने-दर-महीने पॉजिटिव ग्रोथ हासिल करने वाली एकमात्र चीन की स्मार्टफोन कंपनी है. इसकी महीने-दर-महीने ग्रोथ में 8.9% की वृद्धि हुई, जो एप्पल की महीने-दर-महीने ग्रोथ से काफी अधिक है.
बात करें इस फोन के स्पेसिफिकेशंस की तो इसमें कंपनी का नया HyperOS दिया गया है. फोन में 6.73 इंच का 2.5D LTPO डिस्प्ले है. इसमें 2K रेजॉलूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है. फोन में अबतक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 दिया गया है. क्वालकॉम के नए प्रोसेसर के साथ आने वाला यह पहला स्मार्टफोन है.
Xiaomi 14 Pro के 12 GB + 256 GB वेरिएंट का प्राइस CNY 4,999 (लगभग 56,500 रुपये), 16 GB + 512 GB वेरिएंट का CNY 5,499 (लगभग 62,000 रुपये) और 16 GB + 1 TB का CNY 5,999 (लगभग 68,200 रुपये) है. इस फोन को White, Rock Blue, Snow Mountain Pink और Classic Black कलर्स में लिया जा सकता है.
भारत में इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. याद रहे कि Xiaomi 13 Pro को भारत में 12GB + 256GB रैम और स्टोरेज वेरिएंट के साथ 79,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. भारत में यह फोन अगले साल मार्च तक आ सकता है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक