Xiaomi 14 Ultra : Xiaomi ने अपना नया जबरदस्त फोन, Xiaomi 14 Ultra लॉन्च कर दिया है. इस फोन में चार कैमरे हैं. जिनमें से एक बहुत बड़ा 1-इंच का इमेज सेंसर है और ये सभी कैमरे Leica के साथ मिलकर बनाए गए हैं. फोन के बाहर 6.73 इंच का शानदार AMOLED डिस्प्ले है और अंदर तेज Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर है. आइए जानते हैं Xiaomi 14 Ultra की कीमत और फीचर्स.
Xiaomi 14 Ultra की कीमत
फोन की बुकिंग शुरू हो चुकी है. आम मॉडल 27 फरवरी को सुबह 10 बजे बिक्री के लिए आएगा, और खास टाइटेनियम मेटल स्पेशल एडिशन 12 मार्च को सुबह 10 बजे से उपलब्ध होगा. कीमतों की बात करें तो 12GB + 256GB मॉडल की शुरुआत 6499 युआन (74,928 रुपये) से है, 16GB+512GB मॉडल की कीमत 6999 युआन (80,647 रुपये) है, 16GB + 1TB मॉडल की कीमत 7799 युआन (89,848 रुपये) है, और 16GB + 1TB टाइटेनियम मेटल स्पेशल एडिशन की कीमत 8799 युआन (1,01,368 रुपये) है. डिवाइस Xiaomi के ऑनलाइन स्टोर, Xiaomi Home, Xiaomi Youpin, प्रमुख अधिकृत ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और अधिकृत खुदरा विक्रेताओं पर उपलब्ध होगा.
Xiaomi 14 Ultra के स्पेसिफिकेशन
Xiaomi 14 Ultra में 6.73-inch LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया है. इसमें Quad HD रेजोल्युशन दिया है. इस हैंडसेट में 3000nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Xiaomi Longjing का इस्तेमाल किया गया है.
Xiaomi 14 Ultra का प्रोसेसर
Xiaomi 14 Ultra में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 SoC चिपसेट के साथ Adreno 750 GPU दिया गया है. इसके साथ 12GB/16GB LPDDR5X RAM और 256GB / 512GB / 1TB UFS 4.0 storage के ऑप्शन मिलते हैं. चीन में यह फोन HyperOS पर काम करेगा, जो Android 14 पर काम करता है.
फोटोग्राफी के लिए शाओमी 14 अल्ट्रा में Leica पावर्ड क्वाड-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.. हैंडसेट में 1-इंच सेंसर साइज़, अपर्चर एफ/1.63 और OIS के साथ 50MP सोनी LYT 900 सेंसर है. इसके अलावा रियर पर 50 मेगापिक्सल सोनी IMX858 टेलिफोटो सेंसर, 50MP सोनी IMX858 पेरिस्कोप लेंस और 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस दिए गए हैं. डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Xiaomi 14 Ultra की 5,300 mAh की बैटरी 90 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50 W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक