दिल्ली. चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी Xiaomi अपने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अपने फोन में नया फीचर जोड़ रही है जिससे लोगों को काफी फायदा होगा.

कंपनी के स्मार्टफोन में लोगों की जान बचाने वाला फीचर जोड़ा जाएगा. कंपनी MIUI 11 आधारित स्मार्टफोन और एमआई टीवी सेट-टॉप बॉक्स में ‘अर्ली अर्थक्वेक वॉर्निंग फीचर’ जोड़ेगी. जो कि लोगों को भूकंप आने से पहले उसकी जानकारी दे देगा. फिलहाल कंपनी चीन के मोबाइल फोन यूजर्स को ये सुविधा दे देगी. उसके बाद दूसरे देशों में इसे लांच किया जाएगा.

इसको 20 सितंबर को चीन के सिचुआन प्रोविंस में यूजर्स के फोन में लॉन्च कर दिया गया है. जिसे पूरे चीन के यूजर्स के लिए जल्द उपलब्ध कराया जाएगा. दरअसल सिचुआन में सबसे ज्यादा भूकंप आते हैं इसलिए कंपनी ने सबसे पहले उस प्रोविंस में इसे लांच किया है. इसे जल्द ही सभी स्मार्टफोन यूजर्स के लिए लांच कर दिया जाएगा.