xiaomi electric car: Xiaomi ने स्मार्टफोन मार्केट में अपनी मजबूत पैठ बनाई हुई है और किफायती दाम में बढ़िया स्मार्टफोन के लिए यह चीनी कंपनी काफी पॉप्युलर है. शाओमी के पास अपने पोर्टफोलियो में स्मार्टफोन के अलावा, टीवी, वॉशिंग मशीन, लैपटॉप समेत बहुत सारे अन्य प्रॉडक्ट शामिल हैं. अब शाओमी अपनी शानदार कार पेश करने वाला है. मार्केट में कार अभी आई नहीं है. लेकिन इसका डिजाइन लीक हो गया है. शाओमी ने इलेक्ट्रिक कार डिजाइन को लीक करने के लिए मुआवजे और जुर्माने के रूप में बीजिंग मोल्डिंग टेक्नोलॉजी कंपनी लिमिटेड से 1 मिलियन युआन (1,21,58,177 रुपये) की मांग की है. Also Read: डॉक्टर साहब ने महिला कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर से कराया मसाज, वो Kiss वाली सेल्फी और ये Video हो रहा वायरल
Xiaomi MS11 इलेक्ट्रिक कार होगा नाम (xiaomi electric car Name)
माना जा रहा है कि शाओमी की इस इलेक्ट्रिक कार का नाम MS11 होगा. बीजिंग मोल्डिंग टेक्नोलॉजी ने 22 जनवरी को गलती से इस इलेक्ट्रिक कार के फ्रंट और बैक के डिजाइन को लीक कर दिया. कंपनी का कहना है कि सब-वेंडर द्वारा ड्राफ्ट लीक किए गए थे. वह इस घटना के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार नहीं थी. बीजिंग मोल्डिंग टेक्नोलॉजी और शाओमी ऑटो के बीच जो समझौता हुआ है उसके मुताबिक, बीजिंग मोल्डिंग टेक्नोलॉजी को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा. बीजिंग मोल्डिंग को उल्लंघन के लिए शाओमी को 1 मिलियन युआन का भारी जुर्माना देना होगा.
Xiaomi MS11 का लुक
सोशल मीडिया पर लीक होने के बाद जो फोटो वायरल हो रही है. उसका डिजाइन कई कारों से प्रेरित दिखाई दे रहा है. पहली नजर में कार बीवाईडी की सील जैसी भी लग रही है. कार में एलईडी हैडलाइट्स दी गई हैं. इसके अलावा कार ड्यूल टोन स्कीम के साथ दिखाई दे रही है. कार को डिजाइन करते समय एयरोडाइनैमिक्स का भी ध्याान रखा गया है. जिससे कार की रेंज बेहतर होने की उम्मीद है. इसके अलावा कार के अन्य फीचर्स की जानकारी सामने नहीं आई है.
जोर-शोर से चल रहा EV सेक्टर में काम
बता दें कि मार्च 2021 में शाओमी ने ऐलान किया था कि कंपनी EV सेक्टर में एंट्री करेगी. और अगले 10 सालों में 10 बिलियन डॉलर से ज्यादा निवेश की योजना है. अगस्त 2021 में शाओमी ने एक ड्राइविंग कंपनी Deepmotions का अधिग्रहण 77 मिलियन डॉलर में किया था.
पिछले साल सीईओ ली जुन ने कहा था कि ऑटोनॉमस ड्राइविंग EV का फ्यूचर है और शाओमी अपनी खुद की सेल्फ-ड्राइविंग टेक्नोलॉजी डिवेलप करने की योजना बना रही है. कंपनी ने 2022 में अपनी R&D टीम को एक्सपेंड किया और 2024 में अपनी कार का मास-प्रॉडक्शन शुरू किया था.