25 मार्च को देशभर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. यह रंगों का त्योहार है इसलिए इस दिन लोग भी रंगों से सराबोर रहते हैं. गुलाल और पिचकारी जैसी चीजें इस त्योहार को और भी खूबसूरत बनाती हैं. होली के मौके पर बाजार में एक से बढ़कर एक पिचकारी मिलती हैं. संभव है कि इस बार आपको फोन बनाने वाली कंपनी शाओमी की स्मार्ट पिचकारी देखने को मिले. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसे देखकर लग रहा है कि चाइनीज कंपनी होली पर यह पिचकारी बेचेगी.

शाओमी इंडिया ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर मीजिया पल्स वाटर गन को दिखाया है. कंपनी के मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव संदीप शर्मा ने एक्स पर इस वाटर गन के साथ का वीडियो शेयर किया है. होली नजदीक आ रही है, ऐसे में हो सकता है कि शाओमी इस वाटर गन को लॉन्च करे. हालांकि, कंपनी इस बात की पुष्टि नहीं की है.

Xiaomi Water Gun Pulse Features

21 सेकेंड के इस वीडियो में Xiaomi Water Gun Pulse का डिजाइन और खूबियों को दिखाया है. साथ ही इसे रिफिल कैसे करते हैं? और इसमें यूज़ करने के 2 मोड दिए गए हैं. व्हाइट कलर में आने वाली यह वॉटर गन बैटरी से चलती है. इसमें एक छोटा सा HD डिस्प्ले भी है.

LED लाइट का इस्तेमाल किया

Water Gun में पानी का लेवल बताने के लिए LED लाइट का इंडिकेटर दिया है. यह इंडिकेटर ब्लू लाइट के रूप में है. फायरिंग के लिए दो मोड्स दिए हैं, जो लाइट इफेक्टस के साथ काम करते हैं. हालांकि ये भारत में लॉन्च होगा या नहीं, उसके बारे में कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है.

15 सेकेंड में हो जाती है फुल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वॉटरगन का टैंक सिर्फ 10-15 सेकेंड में फुल हो जाता है. इसकी रेंज 7-9 मीटर है, यानी यह 30 फीट दूरी तक पानी फेंक सकती है. यह एक सेकेंड में 15 वॉटर शॉट्स मार सकती है, जिसके बाद आपकी जीत पक्की है.

लेकिन ध्यान रहे कि मीजिया वॉटरगन सिर्फ एक खिलौनाभर नहीं है. इसके हाई-प्रेशर स्ट्रीम के साथ कार क्लीनिंग, फ्लोर क्लीनिंग आदि भी आसान हो जाती है. अभी तक इस गन को सिर्फ चीन में ही लॉन्च किया गया है. और अभी तक भारत में लॉन्च को लेकर कंपनी ने कोई डिटेल शेयर नहीं की है.

कितने की है शाओमी वाटर गन?

चाइनीज ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अली एक्सप्रेस पर यह वाटर गन ऑनलाइन मिल रही है. अली एक्सप्रेस पर शाओमी की वाटर गन की कीमत 14 हजार रुपये से 15 हजार रुपये के आसपास है. गन का इंटरनल सर्किट वाटरप्रूफ है, इसलिए आपके इस्तेमाल के लिए यह एक सेफ प्रोडक्ट है.