चीन की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों में से एक Xiaomi (शाओमी) इस साल के आखिर तक अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) पेश कर सकती है. एक मीडिया रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. इस इलेक्ट्रिक वाहन का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है, जिसे पिछले महीने उत्पादन के लिए सरकार की मंजूरी मिली थी. हालांकि इसकी पहली तस्वीरें इस साल जनवरी में ऑनलाइन लीक हो गई थी. कंपनी ने पहली बार लगभग दो साल पहले ईवी उत्पादन की अपनी योजना का एलान किया था.
कार का नाम (Xiaomi)
जानकारी के मुताबिक, शाओमी (Xiaomi) अपनी इस इलेक्ट्रिक कार का नाम एमएस11 (MS11) रख सकती है. क्योंकि जिस कार को स्पॉट किया गया है, उस पर ये नाम लिखा हुआ है. जिससे ये उम्मीद लगायी जा रही है कि कंपनी अपनी इस कार को इसी नाम से भी लॉन्च कर सकती है.
ऐसा है डिजाइन (Xiaomi)
Xiaomi MS11 चार दरवाजे वाली इलेक्ट्रिक सेडान है. आगे की तरफ LED लाइट्स दी गई हैं, जो इसे एक आक्रामक रूप देती हैं. यह McLaren 720S जैसी नजर आ रही है. इसमें एक बड़ी विंडशील्ड है, साथ ही काफी बड़ा साइड ग्लास एरिया भी है. इसका पैनोरमिक सनरूफ पीछे तक फैला हुआ है. व्हील के बीच में Xiaomi लोगो है. इसमें एक LiDAR सेंसर भी है जो विंडशील्ड के ऊपर दिया गया है. इसकी टेललाइट्स का डिज़ाइन एस्टन मार्टिन के समान है.
Xiaomi अपनी इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को 2024 की पहली छमाही में लॉन्च कर सकती है. फिलहाल कंपनी ने अपकमिंग कार के चुनिंदा टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी है. कार दो कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगी, जिनमें BYD लिथियम आयरन फॉस्फेट ब्लेड बैटरी के साथ एक 400V वर्जन और CATL टर्नरी किरिन बैटरी के साथ 800V वर्जन शामिल होंगे. Xiaomi ने यह भी कहा है कि MS11 में इन-हाउस AI और सेल्फ-ड्राइविंग क्षमताएं जोड़ी जाएंगी.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें