Xiaomi ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी Xiaomi 14 को भारत में पेश किया है, जो चीनी मार्केट में पहले ही लॉन्च हो चुका था. चीन में कंपनी ने इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन Xiaomi 14, Xiaomi 14 Pro और Xiaomi 14 Ultra को लॉन्च किया था.

हालांकि, भारत में ये कहानी थोड़ी अलग है. कंपनी ने यहां सिर्फ एक स्मार्टफोन लॉन्च किया है. ये फोन महंगा है, लेकिन दमदार फीचर्स के साथ आता है. इसमें फ्लैगशिप ग्रेड का कैमरा और दूसरे स्पेसिफिकेशन्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Xiaomi 14 को भारत में सिर्फ एक वेरिएंट के साथ ही लॉन्च किया गया है. Xiaomi 14 Ultra की शुरुआती कीमत 99,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक 11 मार्च से इस फोन को बुक कर सकते हैं. इसके लिए ग्राहकों को 9,999 रुपये देना होगा. Xiaomi 14 की शुरुआती कीमत 69,999 रुपये रखी गई है.

Xiaomi 14 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.36 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दे रही है. यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 3000 निट्स का है. शाओमी का यह फोन 12 जीबी तक की LPDDR5x रैम और 1 टीबी का UFS 4.0 स्टोरेज ऑफर कर रही है. प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट मिलेगा. फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ तीन रियर कैमरे मिलेंगे.

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा और एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस शामिल है. वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा. फोन की बैटरी 4610mAh की है। यह 90 वॉट की वायर्ड और 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ओएस की जहां तक बात है, तो फोन प्री-इंस्टॉल्ड HyperOS पर काम करता है.

Xiaomi 14 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो 6.73-इंच LTPO AMOLED माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 50MP प्राइमरी कैमरा, ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP के दो कैमरे और 50MP का एक अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में 32MP कैमरा मौजूद है. इसकी बैटरी 5,300mAh की है और यहां 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.